बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशांत केस में बिहार पुलिस के हाथ लगे ये अहम सुराग, रिया पर कसा जा सकता था शिकंजा! - bihar police

आईपीएस विनय तिवारी को क्वारंटाइन करते ही बिहार पुलिस की जांच प्रक्रिया मुंबई में ठप पड़ गई. लेकिन इससे पहले की गई जांच में एसआईटी को कई अहम सुराग हाथ लगे थे.

पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट
पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

By

Published : Aug 7, 2020, 11:06 PM IST

पटना: बॉलीवुड अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज नए खुलासे देखने को मिल रहे हैं. हालांकि, अब इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. इससे पहले पटना पुलिस ने सुशांत के पिता की दर्ज करायी गई एफआईआर पर एक्शन लेते हुए मुंबई पहुंची थी. इस दौरान पटना पुलिस को काफी अहम सुराग हाथ लगे.

सूत्रों की मानें, तो पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम ने मुंबई में जांच के क्रम में पिता के उन आरोपों पर अहम जानकारी जुटा ली थी, जिनमें केके सिंह ने सुशांत के अकाउंट से करोड़ों रुपये के बंदरबाट का जिक्र किया था. जानकारी मुताबिक, एसआईटी ने मुंबई में खरीदे गए रिया चक्रवर्ती के दो फ्लैटों की अहम जानकारी भी जुटा ली थी और रिया से पूछताछ करने वाली थी. पुलिसिया सूत्र के मुताबिक इस केस से जुड़े अहम सबूत पुलिस के हाथ लगने वाले थे. इससे पहले ही बीएमसी और मुंबई पुलिस के रवैया के कारण मुंबई पहुंची एसआईटी की टीम की जांच बीच में ही रुक गई.

पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

सीबीआई को की जाएगी हर संभव मदद
हालांकि, डीजीपी बिहार गुप्तेश्वर पांडेय ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुंबई पहुंची चार सदस्य एसआईटी की टीम सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे लोगों की छानबीन में जुट गई थी. फिर उनके डेड बॉडी को कैसे नीचे उतारा गया और कैसे उस फ्लैट से किस की मौजूदगी में सुशांत के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. इसपर जांच कर रही थी. डीजीपी ने इन्वेस्टिगेशन की आंतरिक बातें मीडिया को शेयर नहीं की. लेकिन उनका साफ कहना है कि वो सीबीआई को हर संभव मदद करेंगे.

पढ़ें ये खबर :बोले IPS विनय तिवारी- BMC ने मुझे नहीं, इन्वेस्टिगेशन को किया क्वारंटाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details