बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSSC ने जारी किया बिहार पुलिस इंफोर्समेंट दारोगा का रिजल्ट, 1493 उम्मीदवारों को मिली कामयाबी

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने परिवहन विभाग में प्रर्वतन अवर निरीक्षक (Enforcement Sub Inspector) भर्ती के लिए आयोजित हुई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. नतीजों में 1493 उम्मीदवारों को कामयाबी मिली है. पढ़ें रिपोर्ट..

RAW
RAW

By

Published : Oct 9, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 4:47 PM IST

पटना:बीपीएसएससी (BPSSC) ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने प्रवर्तन अवर निरीक्षक (Enforcement Sub Inspector) के पदों पर भर्ती के लिए हुई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट के मुताबिक 1493 उम्मीदवारों को कामयाबी मिली है. पहले चरण की प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 6 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी. जिसका रिजल्ट आयोग की ओर से जनवरी 2021 में प्रकाशित किया गया.

ये भी पढ़ें-धरना दे रहे BPSSC अभ्यर्थियों का आरोप- '7 साल से अटकी वैकेंसी, धांधली कर रहा आयोग'

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से 3 दिसंबर 2019 को राज्य के परिवहन विभाग में 289 पदों पर प्रवर्तन अवर निरीक्षक की नियुक्ति का विज्ञापन निकाला गया था. सभी सफल उम्मीदवारों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने वाली उम्मीदवारों के आधार पर मेघा सूची तैयार की जाएगी. दरअसल, इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक या उसके समकक्ष रखी गई थी.

बता दें कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से दो पत्रों की मुख्य परीक्षा ली गई थी. जिसमें से प्रश्नपत्र में 200 अंक की सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा हुई. दूसरे पत्र में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित और मानसिक योग्यता जांचने से संबंधित सवाल किए गए थे.

ये भी पढ़ें-बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 7 साल में भी पूरी नहीं की 13120 पदों पर बहाली, BSSC पर उठे सवाल

प्रारम्भिक परीक्षा में सफल 4599 अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त 2021 को किया गया था. इस परीक्षा में कुल 1493 उम्मीदवारों में से 1000 पुरुष उम्मीदवार और 493 महिला उम्मीदवार का चयन हुआ है. परीक्षार्थी https://www.bpssc.bih.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.

Last Updated : Oct 9, 2021, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details