पटना:बीपीएसएससी (BPSSC) ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने प्रवर्तन अवर निरीक्षक (Enforcement Sub Inspector) के पदों पर भर्ती के लिए हुई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट के मुताबिक 1493 उम्मीदवारों को कामयाबी मिली है. पहले चरण की प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 6 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी. जिसका रिजल्ट आयोग की ओर से जनवरी 2021 में प्रकाशित किया गया.
ये भी पढ़ें-धरना दे रहे BPSSC अभ्यर्थियों का आरोप- '7 साल से अटकी वैकेंसी, धांधली कर रहा आयोग'
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से 3 दिसंबर 2019 को राज्य के परिवहन विभाग में 289 पदों पर प्रवर्तन अवर निरीक्षक की नियुक्ति का विज्ञापन निकाला गया था. सभी सफल उम्मीदवारों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने वाली उम्मीदवारों के आधार पर मेघा सूची तैयार की जाएगी. दरअसल, इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक या उसके समकक्ष रखी गई थी.