पटना:मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को आज पटना लाने में बिहार पुलिस असफल रही. एएसपी लिपि सिंह अपनी टीम के साथ उन्हें लेने दिल्ली पहुंची थी. साकेत कोर्ट से 2 दिनों के ट्रांजिट रिमांड लेकर अनंत सिंह से पूछताछ के लिए पुलिस पटना पहुंचने वाली थी. हालांकि जानकारी के अनुसार कागजी प्रक्रिया पूरी न हो पाने के कारण मोकामा विधायक को पुलिस पटना नहीं ला सकी.
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने मोकामा विधायक अनंत सिंह को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंप दिया है. शनिवार को करीब ढाई बजे दिल्ली पुलिस ने अनंत सिंह को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल की कोर्ट में पेश किया. बिहार पुलिस की मांग पर अनंत सिंह को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजने का आदेश दिया गया. कोर्ट ने कहा कि अनंत सिंह को 48 घंटे के अंदर बिहार की सक्षम अदालत में पेश किया जाए.
क्या बोले अनंत के वकील
सुनवाई के दौरान अनंत सिंह के वकील ने कहा कि वे बीमार रहते हैं, इसलिये उन्हें एक सहायक दिया जाए. जिसके बाद कोर्ट ने उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने का भी निर्देश दिया. कोर्ट के बाहर मौजूद बिहार पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक अनंत सिंह को आज ही फ्लाईट से बिहार ले जाने की कोशिश की जाएगी, ताकि उन्हें कल ही बिहार की कोर्ट में पेश किया जा सके.