पटना: सोमवार को बिहार पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अगले चरण शारीरिक परीक्षा के लिए पद से 5 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी.
बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के लिखित एग्जाम का रिजल्ट घोषित
बिहार पुलिस ने सिपाही भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. पिछले 8 और 12 मार्च को परीक्षा ली गई थी.
दरअसल, बीते 8 औक 12 मार्च को केंद्रीय चयन पर्षद(सिपाही भर्ती) ने 11,880 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली थी. अब इसका रिजल्ट जारी कर दिया है. 37 केंद्रों पर यह परीक्षा ली गई थी.
12,64,657 लोगों का हुआ चयन
जानकारी के मुताबिक सामान्य वर्ग 4778, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 1188, अनुसूचित जाति के 1893, अनुसूचित जनजाति के 119, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 2129, पिछड़ा वर्ग के 1419 लोगों का चयन हुआ है. इसके अलावा पिछड़ा वर्ग की महिला 354 के लिए कुल 11880 पद पर बहाली निकाली गई थी. केंद्रीय चयन पर्षद के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 12,64,657 है. लिखित परीक्षा 12 जनवरी और 8 मार्च को आयोजित हुई थी. लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शारीरिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
एक पद पर 110 लोगों की दावेदारी
बता दें कि फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक योग्यता में तीन स्पर्धाओं में दौड़, ऊंची कूद, और गोला फेंक में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनेगा. लिखित परीक्षा के प्राप्तांक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे. 11880 पदों के लिए 13 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे. इसक मतलब एक पद पर 110 लोगों की दावेदारी थी.