बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Police में होगी बंपर सिपाही भर्ती, 21,391 पदों के लिए निकलेगी बहाली

बिहार पुलिस बड़े पैमाने पर सिपाही भर्ती (Bihar Police constable recruitment on large scale ) शुरू करने जा रही है. करीब 21391 पदों पर एक साथ सिपाही भर्ती होगी. जल्द ही इस बहाली को लेकर विज्ञापन निकाला जाएगा. इस बात की जानकारी पुलिस विभाग के एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 4:13 PM IST

बिहार पुलिस में होगी बंपर सिपाही भर्ती

पटना: बिहार में पुलिस विभाग सिपाही भर्ती (Police department constable recruitment in Bihar) की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी है. बिहार पुलिस जल्द ही 21,391 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए एडवरटाइजमेंट जारी करेगा. विभाग इस बहाली प्रक्रिया को इसी वर्ष के दिसंबर माह तक पूरा कर लेने की तैयारी में है. इसकी जानकारी एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. बिहार पुलिस को सशक्त बनाए जाने के लिए कुल 75 हजार 543 नए पदों का सृजन किया गया है.

ये भी पढ़ेंः बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, पिछड़ा वर्ग की 245 महिलाओं को मिली सफलता

21 हजार से ज्यादा पदों पर सिपाही भर्तीः इसके संबंध में बिहार पुलिस में अब तक की एक साथ बहाली की सबसे बड़ी संख्या की एडवर्टाइजमेंट विभाग निकालने वाली है. 21,391 पदों पर सिपाहियों की नियुक्ति की जाएगी. गृह विभाग द्वारा रोस्टर क्लीयर करने के बाद कल पुलिस विभाग ने सिपाही चयन आयोग को भेज दिया है. एडीजी हेड क्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी देते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बिहार पुलिस में एक साथ सिपाहियों के पद पर कभी नियुक्ति नहीं हुई है.

लिखित और शारीरिक परीक्षा के आधार पर होगी बहालीः 75,543 पदों में से कई सीटों पर प्रोन्नति हुई है. इसी 75,543 पद में से 21391 सीट पर सिपाही की भर्ती होगी. महिलाओं के लिए 7903 पद आरक्षित रखे गए हैं, 35% आरक्षण के अलावा पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 3 प्रतिशत पद सुरक्षित हैं. एडीजी बिहार पुलिस में महिलाओं की सबसे बड़ी बहाली हो रही है. इन अभ्यर्थियों को बहाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए न्यूनतम इंटरमीडिएट पास होना चाहिए.

दिसंबर तक पूरी हो जाएगी नियुक्ति प्रक्रियाः सामान्य वर्ग के पुरुष की आयु सीमा 18-25 वर्ष है. महिलाओं के लिए आयु सीमा 18/28 रखा गया है. गृह रक्षकों को विशेष छूट दी जा रही है. इसके लिए दो तरह की परीक्षा देनी होगी, एक लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा. सिपाही भर्ती बोर्ड द्वारा बहाली निर्गत की जाएगी. इस वर्ष के दिसंबर तक सभी सीटों पर नियुक्ति पूरी कर ली जाएगी. जल्द ही 1288 सीट पर दारोगा नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया जाएगा.

"बिहार पुलिस में अबतक की सबसे बड़ी बहाली की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एडवर्टाइजमेंट जारी करने वाले हैं. इतनी बड़ी संख्या में बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती नहीं हुई है. अब 21,391 पदों पर एक साथ सिपाही भर्ती की जाएगी. इसके लिए गृह विभाग द्वारा रोस्टर क्लीयर होने के बाद पुलिस विभाग ने सिपाही चयन आयोग को भेज दिया है"- जेएस गंगवार, एडीजी हेडक्वार्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details