अपनी मांग को लेकर सीएम आवास पहुंचे अभ्यर्थी. पटनाःबिहार पुलिस सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी अचनाक सुबह में सीएम आवास पहुंच गए. काफी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने सीएम नीतीश कुमार से मिलने की मांग की, लेकिन सीएम आवास की सुरक्षा में मौजूद पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया. पुलिस ने सभी अभ्यर्थी को सीएम से मिलने से रोक दिया गया. इसके बाग सभी अभ्यर्थी अपनी मांग को सीएम से बिना बताए चले गए. इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग पूरी करने की अपील की.
यह भी पढ़ेंःNitish Kumar Threatened: नीतीश कुमार को मिली जान से मारने की धमकी, CM आवास की सुरक्षा बढ़ी
उम्र सीमा में बदलाव की मांगः सीएम आवास पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांग को रखने आए थे. भोजपुर से आए छात्र ने कहा की पुलिस की भर्ती होनी है. उसमें उम्र सीमा में बदलाव की मांग को लेकर हम लोग यहां आए थे. कोरोना के समय में भर्ती नहीं हुई तो हमलोग चाहते हैं कि ऊपरी आयु को बढ़ा दिया जाय जैसे अन्य राज्यों ने किया है.
"हमलोग उम्र सीमा में बदलाव को लेकर आवेदन देने आए हैं. कोरोना के समय भर्ती नहीं हुई थी. इस कारण अन्य राज्य में भर्ती में उम्री सीमा बढ़ाया गया था. इसलिए सीएम से मांग है कि अन्य राज्यों की तरह बिहार में इसे लागू किया जाए, ताकि अन्य अभ्यर्थियों को भी मौक मिल सके."- राहुल मिश्रा, अभ्यर्थी
हाइट कम करने की मांगः इस दौरान महिला अभ्यर्थी भी सीएम आवास पहुंची. उसका कहना है कि महिला की हाइट को लेकर मुख्यमंत्री जी ने जो आश्वाशन दिया था, वही याद दिलाने आए थे. उनकी हाइट को लेकर रिलैक्सेशन दिया जाय. आपको बताते चले की ये अभ्यर्थी सोमवार की सुबह बेरोकटोक मुख्यमंत्री आवास तक अपनी मांग को लेकर पहुंच गए. सूचना मिलने के बाद सचिवालय डीएसपी मौके पर पहुंचकर अभ्यर्थियों को प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर किया.