पटना:बिहार पुलिस ने डॉग स्क्वायड में 25 नए डॉग खरीदे हैं. जो कि पिछले 9 महीने से उनके हैंडलर के साथ हैदराबाद में ट्रेनिंग ले रहे थे. इसे लेकर बीएमपी-5 परिसर में इंडक्शन प्रोग्राम के साथ ही डॉग शो का भी आयोजन किया गया. जिसमें बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बतौर अतिथि शिरकत की और उन्हें डॉग के द्वारा ही गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया गया.
ये भी पढ़ें-हार विधानसभा में आधी आबादी का पहुंचना अभी भी आसान नहीं
''डॉग स्क्वायड के सभी डॉग शराब ढूंढ निकालने, अपराध के अनुसंधान और बम स्क्वायड में काफी माहिर हैं. इन सभी नए प्रशिक्षित डॉग मिलने से बिहार पुलिस की ताकत और मजबूत हो गई है. 25 डॉग में से पब्जी, सिंबा, शेरू और ड्यूक महत्वपूर्ण घटनाओं की जांच में पुलिस की मदद करेंगे''-संजीव कुमार सिंघल, बिहार डीजीपी
डॉग शो का आयोजन
बिहार पुलिस ने इससे पहले 2019 में 20 स्निफर डॉग खरीदे थे जो कि लगातार शराब पकड़ने की कवायद में जुटे हुए हैं. इन डॉग के माध्यम से लगातार बिहार में शराब तस्करों को पकड़ा जा रहा है. 25 डॉग के माध्यम से बीएमपी-5 परिसर में डॉग शो का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष इन्होंने अपना कर्तव्य दिखाया. बिहार पुलिस से 1912 में सबसे पहले ब्लड हाउंड प्रजाति के दो श्वानों को शामिल किया था. 1913 में दोनों श्वानों की मौत के बाद श्वान दस्ता क्रियाशील नहीं रहा.
1955-56 से कार्यरत डॉग स्क्वायड
पुलिस में श्वानों के महत्व को देखते हुए 1955-56 में डॉग स्क्वायड फिर से कार्यरत किया. इस बार एनसीसीएन डॉग को इस दस्ते में शामिल किया गया. तब से लगातार श्वान दस्ता बिहार पुलिस में कार्यरत है. वर्ष 2014 में बिहार पुलिस के श्वान दस्ते में मात्र 14 श्वान ही उपलब्ध थे.
अपराधियों की अब खैर नहीं
महत्वपूर्ण आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन, मादक पदार्थ के उद्भेदन, अति विशिष्ट व्यक्ति की सुरक्षा, विस्फोटक पदार्थ के उद्भेदन आदि के महत्व को देखते हुए श्वान दस्ते के विस्तार के लिए बिहार सरकार ने एक महत्वकांक्षी योजना की स्वीकृति 2014 में दी थी. इस योजना के तहत रेल के साथ प्रत्येक जिले के लिए श्वान दस्ते की स्वीकृति दी गई. क्षेत्रीय मुख्यालय वाले जिलों के लिए श्वान दस्ते से अतिरिक्त यूनिट की स्वीकृति दी गई. कुल मिलाकर राज्य के लिए 50 यूनिट श्वान दस्ते की स्वीकृति दी गई थी.