पटना:बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर कोर्ट (Jhanjharpur Civil Court) में एडीजे अविनाश कुमार (ADJ Avinash Kumar) और पुलिसकर्मियों के बीच हुए मारपीट का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में बिहार पुलिस एसोसिएशन (Bihar Police Association) का आरोप है कि इस मामले में एकपक्षीय कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में सारा दोष सब इंस्पेक्टर पर मढ़ा जा रहा है, FIR भी पुलिस वालों पर ही किया गया है. वहीं, अभी तक इस मामले में ADJ के खिलाफ FIR दर्ज करने की कवायद तक शुरू नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें -मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड: घायल पुलिस अधिकारियों के समर्थन में उतरा जिला पुलिस एसोसिएशन, जांच की मांग की
इस पूरे मामले में बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि, "इस मामले को लेकर पुलिसकर्मियों के बीच काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस घटना के विरोध की वजह से बिहार के पुलिसकर्मी आने वाले दिनों में सामूहिक अवकाश पर भी जाने का मन बना रहे हैं और हाल के दिनों में इस मामले को लेकर पुलिसकर्मी अपने गुस्से का जाहिर करने के लिए काला फीता बांधकर काम करते दिखाई देंगे."
मृत्युंजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में नीतिगत फैसले लिए जाएंगे और अब तक मधुबनी के एसपी सत्यप्रकाश से कई बार बात की गई है. तो वहीं इस मामले को लेकर दरभंगा के आईजी से भी बात हुई है. हालांकि, सभी वरीय अधिकारियों ने न्याय संगत कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.