पटना: लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस ने इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. पूरे राज्य में रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 46 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं 54 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 54 लोग गिरफ्तार, 46 पर FIR - Corona in Bihar
बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 64 हो गई है. बिहार सरकार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये लगातार प्रयासरत है.
पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से लेकर 12 अप्रैल की शाम 6 बजे तक कुल 908 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है, वहीं 706 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. 15818 वाहनों को जब्त किया गया है और 3,65,51,815 रुपए का चालान काटा गया है.
बिहार में 64 मरीज
देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुये पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी है. बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 64 हो गई है. बिहार सरकार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये लगातार प्रयासरत है.