बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 54 लोग गिरफ्तार, 46 पर FIR - Corona in Bihar

बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 64 हो गई है. बिहार सरकार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये लगातार प्रयासरत है.

bihar police arrested 54 people for lock down violation on 12th april
patna

By

Published : Apr 12, 2020, 8:45 PM IST

पटना: लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस ने इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. पूरे राज्य में रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 46 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं 54 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से लेकर 12 अप्रैल की शाम 6 बजे तक कुल 908 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है, वहीं 706 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. 15818 वाहनों को जब्त किया गया है और 3,65,51,815 रुपए का चालान काटा गया है.

54 लोग गिरफ्तार

बिहार में 64 मरीज
देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुये पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी है. बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 64 हो गई है. बिहार सरकार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये लगातार प्रयासरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details