पटना:बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसे बचाव को लेकर बिहार पुलिस काफी सतर्क है. वहीं, बिहार पुलिस अनलॉक 1.0 को सफल बनाने के लिए उल्लंघन करने वाले कुल 19 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. साथ ही पूरे बिहार में 39 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
अनलॉक-1 में नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 39 लोग गिरफ्तार - action against violators of lockdown
बिहार पुलिस कोरोना महामारी के लेकर काफी सतर्क है. पुलिस ने अनलॉक 1.0 का उल्लंघन करने के मामले में 39 लोगों को गिरफ्तार किया है और 19 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, कुल 8210 वाहनों को जब्त किया गया है.
बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने अनलॉक 1.0 का उल्लंघन करने वाले लोगों के बारे में पूरे बिहार का आंकड़ा जारी किया है. मुख्यालय ने बताया कि 1 जून से आज तक कुल 8210 वाहनों को जब्त किया गया है और 2,23,09,360 रुपये का फाइन काटा गया है. इसमें बुधवार को सिर्फ पूरे बिहार में 1 एफआईआर और 1 व्यक्ति की अनलॉक 1.0 उल्लंघन मामले में गिरफ्तारी हुई है.
कोरोना के प्रति लापरवाही ठीक नहीं
बताया जा रहा है कि देशभर में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. सरकार लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने की अपील कर रही है. फिर भी कई लोग लापरवाह दिख रहे हैं. बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5583 पहुंच गई है. जिसमें से 34 व्यक्ति की मौत हो चुकी है.