बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में बिहार पुलिस की कार्रवाई, अब तक 2444 गिरफ्तार - लॉकडाउन

पुलिस मुख्यालय ने लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से 3 जून तक कुल 2264 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, 2444 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

लॉकडाउन का उल्लंघन मामले में कार्रवाई
लॉकडाउन का उल्लंघन मामले में कार्रवाई

By

Published : Jun 3, 2020, 9:34 PM IST

पटना:बिहार में लगातार करोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. अनंलॉक-01 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस की ओर से लॉकडाउन उल्लंघन करने के मामले में 2264 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, अभी तक पूरे बिहार में 2444 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

लॉकडाउन का उल्लंघन मामले में कार्रवाई

लॉकडाउन का उल्लंघन मामले में कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय ने लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से 3 जून तक कुल 2264 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, 2444 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और 86890 वाहनों को भी जब्त किया गया है. इसके साथ ही 20,90,74,572 रुपये फाइन के रुप में वसूले गए हैं. बुधवार को पूरे बिहार में 3 एफआईआर और 2 लोगों की लॉकडाउन उल्लंघन मामले में गिरफ्तारी हुई है.

लॉकडाउन का उल्लंघन मामले में जारी आंकड़ा

बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोग
कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से लगातार लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है. सरकार लगातार सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही है. इसके बावजूद लोग अपने घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं. बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 4273 पहुंच गई है. जिसमें से 25 व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details