पटना :लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस मुख्यालय ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि कुल 1 हजार 261 एफआईआर और 1 हजार 100 लोगों की गिरफ्तारी लॉकडाउन के दौरान हो चुकी है. सरकार के लाख मना करने के बावजूद भी लोग अपने घरों से निकल रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस मुख्यालय ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि कार्रवाई का आंकड़ा 24 मार्च से 19 अप्रैल तक का है. साथ ही मुख्यालय ने बताया कि 30 हजार 185 वाहनों को जप्त किया गया है. लॉक डॉन के बावजूद जो लोग अपने वाहनों को लेकर सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं, उनपर कार्रवाई करते हुए कुल 7 करोड़ 87 हजार 185 रुपये का फाइन काटा गया है.