सिमडेगा/पटना: मुख्यमंत्री जी एक एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम हम खिलाड़ियों के लिए भी बनवा दें. ताकि, अच्छे से प्रैक्टिस कर सकें और दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों की तरह बेहतर प्रदर्शन कर सकें. यह बात बिहार से सिमडेगा 11वीं सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप खेलने आई खिलाड़ियों ने कही.
यह भी पढ़ें - 'ई लोग को कौन मंत्री बना दिया, जवाब देने आता नहीं' तेजस्वी के बयान पर लाल हुए डिप्टी सीएम, बोले- सदन में जलील किया जा रहा
बिहार से आए खिलाड़ियों ने बताया कि राज्य में एक भी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम नहीं है. इससे प्रैक्टिस करने में काफी मुश्किल होती हैं. हमलोग चैंपियनशिप की तैयारी ग्रास ग्राउंड में करते हैं. बिहार टीम के मैनेजर सिद्दीक कहते हैं कि सिमडेगा में पहला ऐसा नेशनल मैच देखने को मिला है, जहां इतनी अच्छी सुविधा दी गई है. बिहार को लेकर कहते हैं कि खिलाड़ियों के लिए एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम नहीं है. बिहार में एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम होता, ताे नये खिलाड़ी उभर कर सामने आते.