खेलो इंडिया में बिहार के 8 खिलाड़ी पटना: बिहार के खिलाड़ी मध्य प्रदेश में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए हैं. राज्य के 8 खिलाड़ियों का खेलो इंडिया के लिए चयन किया गया है, जिसमें 4 लड़कियां और 4 लड़के शामिल है. भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय यूथ खेलो इंडिया का आयोजन किया है. इसमें बिहार राज्य की जूनियर टीम भी हिस्सा ले रही है. भाग लेने वाले बिहार राज्य के आठ खिलाड़ी अपने बेहतर खेल के जरिए अपना हुनर दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
पढ़ें-सारण की बेटी सुहानी का खेलो इंडिया अकादमी में चयन, लेंगी निशुल्क प्रशिक्षण
मांडला में खेलो इंडिया का आयोजन: मध्यप्रदेश के मांडला में आज से शुरू होने वाले यूथ गेम में शामिल होने के लिए गतका की टीम पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन से रवाना हुई है. बिहार के 8 खिलाड़ियों का चयन गतका के लिए हुआ है. टीम के कोच और खिलाड़ियों को इस बात का मलाल है कि उनको शुभकामना देने खेल प्राधिकरण की तरफ से कोई भी अधिकारी नहीं आया. खिलाड़ी करीना कुमारी ने कहा कि बहुत कम संसाधन में हम लोगों मे अपनी तैयारी की है. बस एक ही सपना है कि मेडल लेकर अपने बिहार का नाम रोशन करें. संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि टीम कम संसाधनों के बाद भी पदक जीतने के लिए तैयार है.
"बहुत कम संसाधन में हम लोगों मे अपनी तैयारी की है. बस एक ही सपना है कि मेडल लेकर अपने बिहार का नाम रोशन करें. सरकार की तरफ से हमे अभी तक कोई सपोर्ट नहीं मिला है."-करीना कुमारी, खिलाड़ी
खिलाड़ियों को सरकार से नहीं मिली सहायता: बता दें कि ईटीवी भारत की टीम ने 2 दिन पहले भी दिखाया था कैसे खिलाड़ी अंधेरे में भी कम संसाधनों के साथ तैयारी कर रहे हैं. उनके पास ग्राउंड नही होंने के बाद भी वह तैयारी कर रहे थे. टीम के खिलाड़ियों का कहना है कि मैदान नहीं होने की वजह से हम और अच्छे से तैयारी नहीं कर पाएं. हालांकि अभी भी खिलाड़ियों का हौसला बुलंद है और उनका कहना है कि वो उन्होंने खुद से अच्छी तैयारी की है और पदक जीत कर भी लाएंगे.