नई दिल्ली/पटनाःबिहार पंचायत चुनाव में ईवीएम से वोटिंग कराने का विवादित मुद्दा अंतत: सुलझ गया है. भारत निर्वाचन आयोग और बिहार निर्वाचन आयोग के बीच गुरुवार को दूसरे दिन की बैठक में पंचायत चुनाव सिंगल पोस्ट ईवीएम से कराए जाने के फैसले पर सहमति बन गई. यानि बिहार में पंचायत आम चुनाव सिंगल पोस्ट ईवीएम से होगा.
इसे भी पढ़ेंः सर्वदलीय बैठक से पहले CM नीतीश आज कोरोना के बढ़ते मामलों की करेंगे समीक्षा
ईवीएम की उपलब्धता पर बनी सहमति
राज्य निर्वाचन आयोगके सचिव योगेंद्र राम ने सिंगल पोस्ट ईवीएम की उपलब्धता को लेकर सहमति देने का निर्णय लिया है. इसके बाद अब राज्य निर्वाचन आयोगपंचायत चुनाव में ईवीएम की आवश्यकता का आकलन करेगा. राज्य में सिंगल पोस्ट ईवीएम की उपलब्धता, दूसरे राज्यों से आवश्यकता के अनुसार ईवीएम मंगाए जाने सहित अन्य पहलुओं पर विचार कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के तहत छह पदों के लिए चुनाव होना है. ऐसे में सिंगल पोस्ट कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट की अधिक संख्या में जरूरत होगी.
इसे भी पढ़ेंः रेट फिक्स है! जानें किस अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए कितना देना होगा पैसा
ईवीएम मशीन देनें में की असमर्थता जाहिर
दरअसल, ईवीएम मशीन निर्यात कंपनी के द्वारा कोरोना महामारी के कारण सामग्री उपलब्ध नहीं होने का हवाला देते हुए मशीन देने में असमर्थता जाहिर की है. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, अब बिहार में पंचायत चुनाव भारत निर्वाचन द्वारा पूर्व में इस्तेमाल किए गए M-2 मॉडल मशीन के जरिए हो सकता है. पूर्व में भी कई राज्यों में इसी मशीन के जरिए पंचायत चुनाव हो चुके हैं.