बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए मतदान, संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान किया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. देखें रिपोर्ट

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

By

Published : Sep 24, 2021, 6:01 AM IST

पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए कमर कस ली है. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग की वोटर्स से अपील-'मतदान केंद्रों पर करें कोरोना नियमों का पालन'

पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड,नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखंड,जहानाबाद जिले के काको प्रखंड, अरवल जिले के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड, जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में वोटिंग होना है.

देखें रिपोर्ट

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान को लेकर 2119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 15328 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 6 पदों के चुनाव के लिए मतदान होना हैं. मुखिया वार्ड, सदस्य पंचायत समिति के लिए मतदान. सदस्य जिला परिषद सदस्य, पंचायत सरपंच के लिए वोटिंग होना है.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव को लेकर नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, वोटिंग और काउंटिंग की होगी Live Webcasting

पहले चरण के मतदान को लेकर पुलिस मुख्यालय भी अलर्ट मोड में है. जिला बल के अतिरिक्त पुलिस बल होमगार्ड और संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए गए हैं. साथ ही पंचायत चुनाव के मद्देनजर हर चरण में 1,00,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details