मसौढ़ी:बिहार में इस साल होने वाले पंचायत चुनावको लेकर तैयारियों को लगातार अंतिम रूप दिया जा रहा है. चुनाव आयोग इसकी तैयारियों में जुट गया है. बता दें कि 19 जनवरी 2021 से 1 फरवरी 2021 तक पंचायत मतदाता सूची में संशोधन संबंधी दावा एवं आपत्तियां प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से या आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन दी जा सकेगी.
ये भी पढ़ें...पंचायत चुनाव: मतदाता सूची में छूट गया है नाम तो न हों परेशान, 1 फरवरी तक जुड़वाएं नाम
15 फरवरी को होगा मतदान
सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाने हैं. 3 और 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 6 फरवरी को उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस लेंगे. 15 फरवरी को सुबह 6:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी. पूरी निर्वाचन प्रक्रिया 17 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी.