पटना: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावके (Panchayat Elections) पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू हो जाएगी. इसको लेकर बुधवार को अधिसूचना जारी की जाएगी. एक तरह से कहा जाए तो बुधवार से उम्मीदवारों की अग्नि परीक्षा शुरू हो गई. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के लिए 10 जिलों में 2,119 बूथ स्थापित किए गए हैं. 24 सितंबर को पहले चरण के मतदान होना है.
इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव 2021: मतदाता पूछ रहे कितना हुआ काम
पहले चरण के चुनाव के लिए सभी पद मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, वार्ड समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य नामांकन करेंगे. पंचायत चुनाव 11 चरणों में किया जा रहा है. जिसकी नामाकंन प्रक्रिया 2 सितंबर से प्रारंभ होकर 8 सितंबर तक चलेगी. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच आयोग के द्वारा 11 सितंबर तक हर हाल में कर ली जाएगी. साथ ही प्रत्याशी 13 सितंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें:Bihar Panchayat Chunav 2021: सनहौला प्रखंड में सरगर्मी तेज, चौक-चौराहे पर मुखिया चुनने को लेकर चर्चा शुरू
बता दें कि रोहतास जिले के दावत और संझौली प्रखंड, कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज और खिजरसराय प्रखंड, नवादा जिले के गोविंदपुर, औरंगाबाद जिले का मुख्य प्रखंड, जहानाबाद का काको, अरवल के सोनभद्र और वंशी सूर्यपुर, मुंगेर जिले का तारापुर, जमुई जिले के सिकंदरा और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में चुनाव होने हैं.
इन सभी जगहों पर 24 सितंबर को चुनाव होने हैं. इस दौरान मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 26 और 27 सितंबर को मतगणना होगी. उसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा. चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी कमर कसे हुए हैं. चुनावी मैदान में उतरने के लिए प्रत्याशी इस बार भी पूरी जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. आयोग के अनुसार नाम वापसी के बाद जितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में बच जाएंगे उन्हें उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा.
- नामांकन 2 सितंबर से 8 सितंबर तक.
- नामांकन पत्रों की समीक्षा 11 सितंबर तक.
- नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 सितंबर तक.
- चुनाव चिन्ह आवंटित की तिथि 13 सितंबर तक.
- मतदान की तिथि 24 सितंबर तक.
- मतगणना 26-27 सितंबर तक.