पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण का मतदान (Sixth Phase Of Bihar Panchayat Election) जारी है. 37 जिले के 57 प्रखंडों में वोट डाले गए हैं. दोपहर 3:00 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान हुआ है. 7862 मतदान भवनों में बने 11959 मतदान केंद्रों पर लोग गांव की सरकार बनाने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. महिलाओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह दिख रहा है.
लाइव अपडेट
- गोपालगंज:जिले उचकागांव थाना क्षेत्र के बंकिखाल पंचायत के इटवां गांव में ग्रामीणों ने एसडीएम और डीएसपी की गाड़ी पर पथराव किया, जिससे दोनों वाहनों के सीसे टूट गए. पुलिस ने दो महिला समेत 25 लोगों को हिरासत में लिया है. मतदान के दौरान शांति बनाये रखने के लिए पुलिस की टीम गश्त कर रही थी. इसी दौरान एक घर के दरवाजे पर खड़ी दो लड़कियों की पुलिस ने पिटाई कर दी. जब दूसरे व्यक्ति ने कारण जानने की कोशिश की तब पुलिस ने उसकी भी पिटाई करते हुए गांव के लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. गांव के लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया. एसपी आनंद कुमार ने बताया कि इस मामले में दो महिला समेत 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
- सारण: दिघवारा प्रखंड में मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे दर्जनों लोगों को चोट लगी है. घटना उस समय हुई जब दो प्रत्याशी अपने-अपने लोगों को जबरन मतदान केंद्र में भेजने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था.
-वैशाली:जिले के बखरी बेरई में पोलिंग बूथ पर उपद्रवियों ने ईवीएम तोड़ दिया. चुनाव के दौरान बवाल और हंगामे के देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस ने हंगामा करने वाले कई लोगों को हिरासत में ले लिया है. इस दौरान पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठी भी चटकाई है.
-मुजफ्फरपुर: जिले के साहेबगंज और मोतीपुर प्रखंड के 48 पंचायत के 657 मतदान केंद्रों पर मतदान 3 बजे तक होगा. साहेबगंज प्रखंड के विशनपुर कल्याण मतदान केंद्र संख्या 171 पर दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट हुई. लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाये. पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया.
- सुपौल:पिपरा प्रखंड के 15 पंचायतों में मतदान जारी है. 499 पदों के लिए 225 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग हो रही है. यहां 2006 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 1 लाख 35 हजार 332 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इनमें 69 हजार 848 पुरुष और 65 हजार 481 महिला मतदाता हैं.
- पश्चिम चंपारण: बगहा के रामनगर प्रखंड में 3 बजे तक ही मतदान होगा. यहां 18 पंचायतों में बनाये गए 254 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. इनमें से 87 नक्सल प्रभावित और 122 संवेदनशील बूथ घोषित किए गए हैं.
- पटना: मसौढ़ी के बूथ संख्या 119 पर पुलिस और पब्लिक के बीच नोकझोंक हुई है. मतदान करने जा रहे एक वृद्ध को पुलिस के जवान ने पीटा, जिसका लोगों ने विरोध किया. मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंचे और मामला शांत कराया. बूथ संख्या 146 पर ईवीएम में खराबी आई, जिसके बाद ईवीएम बदला गया. बूथ संख्या 264 और 265 पर ईवीएम खराब होने पर लोगों ने हंगामा किया.
गया:नक्सल प्रभावित शेरघाटी, बांके बाजार और आमस प्रखंड में मतदान जारी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. संवेदनशील इलाकों में एसएसबी जवानों द्वारा बाइक से पेट्रोलिंग की जा रही है. 29 पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य और पंच के पदों के लिए कुल 3242 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है.
- किशनगंजःदिघलबैंक प्रखंड के लगभग सभी 238 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. सबसे पहले 5:30 बजे मॉक पोल करके दिखाया गया.