पटनाःप्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव के (Bihar Panchayat Election) सातवें चरण का मतदान चल रहा है. इसके लिए प्रदेश के 37 जिलों के 63 प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया चल रही है. 63 प्रखंडों के 903 पंचायतों में वोटिंग चल रही है. पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के कंट्रोल रूम में अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद हैं.
इसे भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच सातवें चरण का मतदान जारी
चुनाव के दौरान जो भी समस्याएं आ रही हैं, उसे तुरंत दूर किया जा रहा है. मतदान शुरू होने के करीब 2 घंटे तक ईवीएम खराबी की शिकायतें आती रहीं. उसके बाद कई जगहों से बायोमेट्रिक मशीन खराब होने की सूचना भी मिली. जहां जहां बायोमेट्रिक मशीन काम नहीं कर रही है, वहां आधार के सत्यापन के ही वोटर आईडी के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया चल रही है. कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण चल रही है.