पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण में डाले गए वोटों की गिनती कुछ जगहों पर शनिवार को भी हो रही है. शुक्रवार को सुबह आठ बजे से देर रात तक मतगणना (Panchayat Election Counting) की गई. जिन जिलों में वोटों की गिनती बाकी रह गई थी वहां शनिवार को भी गतगणना जारी है. 34 जिलों के 48 प्रखंडों में दूसरे चरण के चुनाव में कांटे की टक्कर हुई थी. चुनाव परिणामों में यह साफ दिख रहा है कि जनता बदलाव के मूड में है. लोग नए चेहरों को मौका दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें-जमुई: हारे हुए प्रत्याशियों और समर्थकों ने काटा बवाल, रीकाउंटिंग की मांग नहीं मानने पर किया हंगामा
गयामें टिकारी और गुरारू प्रखंड के 34 पंचायतों में डाले गए वोटों की गिनती हुई. पूर्व विधायक के पुत्र रणविजय कुमार की हार हुई. पूर्व एमएलसी स्व. बादशाह प्रसाद आजाद की बहू सरस्वती देवी डिहुरा पंचायत से मुखिया का चुनाव जीत गईं. जेल में बंद आशुतोष मिश्र उर्फ बुलेट बाबा लाव पंचायत से मुखिया का चुनाव जीत गए. बुलेट बाबा गया सेंट्रल जेल में बंद है. वह पूरे चुनाव में प्रचार भी नहीं कर सके. टिकारी प्रखंड के जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या तीन से सोनम कुमारी, क्षेत्र संख्या चार से सुरेश प्रसाद यादव और पांच से अनुप्रिया कुमारी ने जीत दर्ज की है.
टिकारी प्रखंड के संडा से रामजी शर्मा, केसपा से इंद्रमणि देवी, रूपसपुर से रेखा रानी, मखदुमपुर से निर्जला देवी, चैता से आशा देवी, जलालपुर से संजू देवी, मऊ से सीता देवी, डिहुरा से सरस्वती देवी, नोनी से रीता देवी, पूरा से सविता देवी, मुसी से जीतेंद्र कुमार, भोरी से बसंती देवी, लाव से आशुतोष मिश्र उर्फ बुलेट बाबा, आमाकुआं से पुष्पेंद्र कुमार ठाकुर और छठवां से योगेंद्र यादव को मुखिया पद पर जीत मिली है.
गुरारू प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 21 से बालेश्वर प्रसाद और जिला परिषद क्षेत्र संख्या 22 से मृदुला सिंह ने जीत दर्ज की है. गुरारू प्रखंड के डबुर से मालती देवी, कनौसी से राजीव रंजन, रौना से गुप्तेश्वर यादव, गुड़रु से किरण देवी, कोंची से अंजली कुमारी, वरोरह से ऊषा देवी, मलपा से महेश मांझी, तिलोरी से सुरेंद्र यादव, डीहा से सुनीता देवी, घटेरा से नगीना चौधरी, देवकली से विनोद कुमार यादव और पहरा से बसंती देवी को मुखिया पद पर जीत मिली है.
बेगूसराय में मतगणना शुक्रवार देर शाम खत्म हुआ. जनता ने 15 पंचायत में पुराने 14 मुखिया को नकार दिया. जिला परिषद क्षेत्र संख्या चार से राम प्रकाश पासवान और पांच से दिनेश चौरसिया ने विजय हासिल की. बनवारीपुर से भगवानपरी देवी, भीठसारी से सरस्वती देवी, चन्दौर से अनिल कुमार सिंह, दामोदरपुर से राजकुमारी देवी, जोकिया से रजनीश सिंह, काजी रसलपुर से प्रणव भारती, किरतपुर से रेणु सिन्हा, लखनपुर से सुरेंद्र कुमार, मेहदौली से शिवशंकर महतो, महेशपुर से रौशन राय, मोख्तियारपुर से पूजा कुमारी, नरहरिपुर से सुनील कुमार, रसलपुर से मुन्ना सहनी, संजात से पूनम कुमारी और तकिया से सोनू तांती को मुखिया पद पर जीत मिली है.
बांकाजिले के सदर प्रखंड के 16 में से 14 पंचायतों के मुखिया पद का रिजल्ट आ गया है. दो जिला परिषद सीटों में से एक बांका दक्षिणी सीट से निवर्तमान जिप सदस्य मनोज सिंह फिर से जीत गए हैं. बांका उत्तरी जिला परिषद सीट से मोना मिश्रा को जीत मिली है. मुखिया पद के लिए समुखिया से विमल सोरेन, दुधारी से समीना खातून, बहेरा से ऋषिकांत साह, करमा से कमल कुमार मांझी, रैनिया जोगडीहा से रंभा देवी, तेलिया से रेणु देवी, लकड़ीकोला से श्रीकांत मंडल, छत्रपाल पंचायत से विनोद यादव, डांड़ा पंचायत से बुलबुल कुमारी, ककवारा पंचायत से पूजा रंजन, कझिया से अंजू बाला संत, लखनौड़ी से राजबाला संत, दक्षिणी कटेली से नुनेश्वर यादव और लोधम पंचायत से शिव नारायण ने जीत दर्ज की है.
जमुईके अलीगंज प्रखंड के 13 पंचायत में से दो पंचायत कैथा और इस्लामनगर में निवर्तमान मुखिया फिर से काबिज हुए, जबकि 11 पंचायत में परिवर्तन की बयार में नए मुखिया को जनता ने जिम्मेवारी सौंपी. कैथा से देवनंदन यादव, आढा से हिना कौसर, कोल्हाना से सत्यम कुमार, इस्लामनगर से दिलीप रावत, अबगिला कोमल कुमारी, कोदरिया से गीता सम्राट, दिननगर से जनार्दन यादव, सहोड़ा से रेखा देवी, अलीगंज से गायत्री देवी, कैयार से ललन सिंह, दरखा से जयप्रकाश प्रसाद, मिर्जागंज से मथुरा मांझी और पुरसंडा से संजू देवी को मुखिया पद पर जीत मिली है.
जहानाबादजिले के घोसी प्रखंड के जिला परिषद भाग 1 से अजय सिंह उर्फ टुन्नू और जिला परिषद भाग दो से संगीता देवी जीत गईं हैं. भारथु से हेमंत शरण, लखावर से विजय साव, साहोविगहा से अशोक साव, कुरे से आशा देवी और उबेर से चंद्रमणि देवी मुखिया का चुनाव जीत गईं हैं.
मधुबनीके रहिका और पंडौल प्रखंड में डाले गए वोटों की गिनती शनिवार को भी हो रही है. पंडौल प्रखंड के श्रीपुर हाटी उत्तरी पंचायत से रामकुमार यादव, श्रीपुर हाटी (दक्षिणी) अमरावती देवी, रहिका से सबा नाज और श्रीपुर हाटी (मध्य) से अरुण राउत ने मुखिया पद पर जीत पायी है. रहिका प्रखंड के सतलखा पंचायत के मुखिया मिथिलेश झा बने हैं.
सिवानके सियाड़ी से सुभाष कुमार प्रजापति, सरावें से आलमगीर मियां, पिठौरी से मयंकेश्वर मांझी, मकरियार से प्रभुनाथ सिंह, धनौती से तिलकी देवी, रामापाली से चंदन कुमार यादव, बघड़ा से दिलीप यादव, सरसर से ज्योति देवी, हसनपुरवा से रामजन्म यादव, कर्णपुरा से रूमाना खातून और भंटापोखर पंचायत से रूमा देवी ने मुखिया का चुनाव जीत लिया है. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 से जिला परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष संगीता देवी चुनाव जीत गई हैं.