बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते पंचायत चुनाव टला, 15 दिन बाद होगी स्थिति की समीक्षा - कोरोना के चलते पंचायत चुनाव टला

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रोज नए संक्रमित मिलने का आंकड़ा 10 हजार के पार चला गया है. इसके चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव टालने का फैसला किया है. 15 दिन बाद कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.

panchayat election
पंचायत चुनाव

By

Published : Apr 21, 2021, 7:25 PM IST

पटना:कोरोना संक्रमण के चलते पंचायत चुनाव टल गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने फैसला किया है कि 15 दिन बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद आगे कब चुनाव कराना है इस संबंध में फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-कोरोना काल में बिहार लौट रहे प्रवासी, कहा- यहां नहीं है रोजगार, फिर जाएंगे वापस

कोरोना से लोगों को बचाने में लगा है जिला प्रशासन
बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में बताया कि पंचायत चुनाव के लिए अप्रैल के अंत तक अधिसूचना जारी करने की तैयारी चल रही थी. कोरोना महामारी के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिला प्रशासन पूरी तरह से आम लोगों को कोरोना से बचाने में व्यस्त है. यह एक अनिवार्य सेवा है.

15 दिन बाद होगी समीक्षा
निर्वाचन आयोग ने बताया कि महामारी के चलते चुनाव आयोग के कार्यालय के साथ-साथ विभागों और अन्य क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित हुए हैं. ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 2021 की अधिसूचना पर 15 दिन बाद की स्थिति की समीक्षा कर फैसला लेने का निर्णय किया है.

राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी स्थगित
गौरतलब है कि 22 अप्रैल से होने वाले राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है. पंचायत चुनाव सिंगल पोस्ट ईवीएम से कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सहमति मिलने के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना था. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य स्तर के अधिकारियों को शामिल होना था. कोरोना महामारी से बिगड़े हालात को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने इस 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ सिंह ने पत्र जारी कर राज्य के सभी जिलों को इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस के 300 से ज्यादा जवान कोरोना संक्रमित, 5 की गई जान, PHQ ने जारी किए बचाव निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details