पटना:राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) के आठवें चरण की मतगणना (Eighth Round Of Counting) सुबह 8:00 बजे से जारी है. आठवें चरण में राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) की तरफ से ओसीआर सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके मतगणना कराया जा रहा है. ओसीआर सॉफ्टवेयर (OCR Technology In Panchayat Election) ईवीएम में होने वाली गतिविधि पर नजर रखता है.
यह भी पढ़ें-क्या है OCR तकनीक जिसका काउंटिंग में इस्तेमाल कर रहा निर्वाचन आयोग, इस पर क्यों बढ़ रहा भरोसा?
किस पद के प्रत्याशी को किस बूथ पर कितने मत प्राप्त हुए हैं के साथ ही पूरी जानकारी इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है. राज्य निर्वाचन आयोग के पास इसका डेटाबेस भी उपलब्ध रहता है. आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों का मतगणना जारी है. इस चरण में 92376 प्रत्याशियों के लिए मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. जिसमें 42803 पुरुष प्रत्याशी और 49573 महिला प्रत्याशी शामिल है. सुबह से कई प्रत्याशियों की जीत की घोषणा भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: भोजपुरी कलाकारों ने प्रत्याशी के लिए मांगा जनता से वोट, गाने से बांध दिया समां
इस चरण में 3356 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. राज्य के 36 जिलों में ओसीआर टेक्नोलॉजी का प्रयोग 4 पदों के लिए किया जा रहा है, 4 पद जो ईवीएम से चुनाव हो रहा है. इस चरण में होने वाले 36 जिलों में मतगणना ओसीआर से कराया जा रहा है. जिन प्रखंडों की मतगणना शुक्रवार को नहीं हो पाई है, उसकी मतगणना शनिवार को भी होगी.