ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: छठे चरण के लिए पहले दिन मसौढ़ी में 327 और पुनपुन में 223 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन - nomination for panchayat election in Masaurhi

छठे चरण के नामांकन के पहले दिन मसौढ़ी में 327 और पुनपुन में 223 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कराया. जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी के रूप में 9 लोगों ने अपना नामांकन कराया. पढ़ें पूरी खबर...

Bihar Panchayat Election
पंचायत चुनाव नामांकन
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 10:21 PM IST

पटना:बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के छठे चरण में पटना जिले के मसौढ़ी और पुनपुन में मतदान होगा. मंगलवार से छठे चरण के लिए नामांकन (Nomination for Panchayat Election) शुरू हुआ. नामांकन के पहले दिन मसौढ़ी में 327 और पुनपुन में 223 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कराया. जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी के रूप में 9 लोगों ने अपना नामांकन कराया.

यह भी पढ़ें-मसौढ़ी में छठे चरण के पंचायत चुनाव का नामांकन शुरू, पहले दिन उम्मीदवारों की उमड़ी भीड़

मसौढ़ी प्रखंड में मुखिया पद के लिए 14 पुरुष व 9 महिला, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 10 पुरुष व 17 महिला, वार्ड सदस्य पद के लिए 100 पुरुष व 101 महिला, सरपंच पद के लिए 10 पुरुष व 8 महिला और पंच पद के लिए 27 पुरुष तथा 32 महिला प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल कराया. कुल उम्मीदवारों की संख्या 327 है.

देखें वीडियो
इसी तरह पुनपुन प्रखंड में मुखिया पद के लिए 8 पुरुष व 10 महिला, पंचायत समिति पद के लिए 8 पुरुष व 12 महिला, सरपंच पद के लिए 6 पुरुष व 1 महिला, वार्ड सदस्य पद के लिए 73 पुरुष व 72 महिला और पंच पद के लिए 15 पुरुष व 18 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन कराया. कुल प्रत्याशियों की संख्या 223 है. मसौढ़ी और पुनपुन में पहले दिन नामांकन की प्रक्रिया थोड़ी धीमी दिखी. नामांकन के लिए मसौढ़ी में 8 और पुनपुन में 9 कांउटर बनाये गये हैं.

दूसरी ओर मसौढ़ी प्रखंड में चुनावी ड्यूटी से नदारद दो कर्मियों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए निर्वाची पदाधिकारी अमरेश कुमार ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है. राहुल कुमार, रौशन कुमार और चंचला कुमारी चुनावी ड्यूटी से गायब थे. चंचला कुमारी से बात की गई तो वह अस्पताल में इलाजरत थी. राहुल और रौशन बिना सूचना के गायब थे. मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय से फोन कर दोनों से पूछा गया तो राहुल नाम के शख्स ने यहां तक कह दिया कि जो करना है कर लें मैं नहीं आऊंगा.

यह भी पढ़ें-बिहार में 31 साल बाद बढ़ी सवर्णों की पूछ, 'अगड़ी' पंक्ति के सांचे में ढली सियासत

ABOUT THE AUTHOR

...view details