बिहार

bihar

ETV Bharat / state

EVM से चुने जाएंगे जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य, 2 पदों पर बैलेट पेपर से चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने कहा है कि पंचायत चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. इस बार 4 पदों के लिए ईवीएम से वोटिंग होगी, जबकि अन्य दो पदों के लिए बैलेट पेपर से वोट दिए जाएंगे.

EVM
EVM

By

Published : Jul 18, 2021, 5:41 PM IST

पटनाःबिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में पहली बार ईवीएम (EVM) का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बार 6 विभिन्न पदों के लिए मतदान होंगे. जिनमें से मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद और पंचायत समिति का चुनाव ईवीएम से किया जाएगा. इसके लिए 1.83 लाख ईवीएम की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, अन्य दो पदों के लिए बैलेट पेपर से चुनाव होंगे.

इसे भी पढ़ें- Aurangabad News : पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

राज्य निर्वाचन आयोग ग्राम पंचायत, ग्राम सरपंच का चुनाव बैलेट पेपर के जरिए करने की तैयारी में जुटा है. बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए आयोग तकरीबन डेढ़ लाख बैलट बॉक्स तैयार कर रहा है. राज निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने बताया कि इस बार होने वाले चुनाव में सामान्य से अधिक समय लगने की संभावना है. इस लिहाज से जब तक मतदाता कतार में खड़े रहेंगे, तब तक चुनाव कराए जाने का निर्देश जारी किया गया है.

राज्य में 6 विभिन्न पदों पर अपने प्रतिनिधि के चुनाव के लिए एक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यही कारण है कि एक ही मतदाता जब अलग-अलग ईवीएम का बटन दबाएंगे तो ज्यादा समय लगना लाजमी है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं के द्वारा सही तरीके से मतदान कराना राज्य निर्वाचन आयोग के लिए चुनौती है.

इसे भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: भाजपा ने अपनी रणनीति में किए बदलाव, नहीं होगी सक्रिय भूमिका

हालांकि, आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने कहा कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी जिलों के निर्वाचित अधिकारियों को मुकम्मल प्रशिक्षण दिया जा चुका है, ताकि चुनाव के वक्त किसी तरह की तकनीकी परेशानी ना हो. आयोग का मानना है कि बिहार जैसे घनी आबादी वाले राज्य में पंचायत चुनाव ईवीएम से कराना बड़ी चुनौती तो जरूर है लेकिन इसमें पूरी सफलता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details