पटनाःराज्य में पंचायत चुनाव का अंतिम चरण का मतदान चल रहा है. 11वें चरण का चुनाव (bihar Panchayat Election 11th Phase Voting) 20 जिलों के 38 प्रखंडों में कराया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) की तरफ से सुबह 7:00 बजे से लेकर के शाम 5:00 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है. ऐसे में सुबह के समय में ईवीएम टेक्निकल में प्रॉब्लम आने के कारण कई मतदान केंद्रों पर आधे घंटे विलंब से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई है.
इसे भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: 20 जिलों के 38 प्रखंडों में अंतिम चरण का मतदान जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जिन मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई है, उसे आधे घंटे के अंदर ठीक कर या बदलकर मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम से अंतिम चरण के मॉनिटरिंग की पूरी निगरानी की जा रही है. अति संवेदनशील संवेदनशील बूथों से लाइव वेबकास्टिंग भी की जा रही है. बता दें कि इस चरण में 17286 सीट के लिए मतदान हो रहे हैं.
गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाता सुबह से मतदान केंद्रों पर पहुंचकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने में जुटे हुए हैं. इधर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. दावा है कि इससे बोगस वोटिंग पर रोक लगी है.