पटना:बिहार केत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) में इस बार ईवीएम पर प्रत्याशियों (Bihar Panchayat Candidate ) के नाम, पद विभिन्न रंग के होगें. मुखिया के लिए हरा, जिला परिषद के लिए लाल, वार्ड सदस्यों के लिए काला और पंचायत समिति सदस्य के लिए नीला रंग होगा. ऐसा करने से निरक्षर मतदाताओं को अपने मनपसंद प्रत्याशियों को खोजने मे सहूलियत होगी. पहले ईवीएम पर ब्लैक एंड व्हाइट नाम अंकित होते थे.
यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय तैयार, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. ऐसे में इस बार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सहूलियत के लिए कई तरह के नए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. इस बार ईवीएम पर इस्तेमाल होने वाले बैलेट पेपर की छपाई कलर में होंगे. सफेद कागज पर काले रंग से ग्राम पंचायत सदस्य का नाम प्रिंट रहेगा.
इसी तरह से मुखिया पद के उम्मीदवार का नाम सफेद कागज पर हरे रंग का, पंचायत समिति प्रत्याशियों की पहचान मतदाता सफेद कागज पर नीले रंग और वार्ड सदस्यों के प्रत्याशियों की पहचान सफेद रंग की कागज पर काले रंग से दर्ज होगी. इसके अलावा जिला परिषद सदस्य के लिए सफेद कागज पर लाल स्याही से दर्ज रहेगा.
आयोग की जानकारी के अनुसार इस पहल से मतदाताओं को अलग-अलग प्रत्याशियों की पहचान में सहूलियत होगी. प्रत्याशियों की क्रम संख्या और नाम ईवीएम के बाईं तरफ जबकि चुनाव चिन्ह दाएं तरफ होगा. मसौढ़ी निर्वाचित पदाधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत के चार पद मुखिया ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के सदस्यों का चुनाव ईवीएम से कराया जाना है.