पटना:कोरोना संक्रमणके प्रभाव को कम करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन का काम जारी है. इन सबके बीच बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट करके बिहार के सीएम नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा कि बिहारियों को वैक्सीन देने के लिए केंद्र सरकार और भारतीय कंपनियों पर निर्भर मत रहिए . विदेशों से वैक्सीन मंगवाने की ग्लोबल टेंडर की तैयारी कीजिए.
ये भी पढ़ें-भाजपा ने चुनाव में किया था मुफ्त टीका का वादा, सुर बदले तो विपक्ष ने कहा- साबित होगा जुमला
विपक्ष के निशाने पर सुशील मोदी
कोरोना वैक्सीन को लेकर विदेशों से ग्लोबल टेंडर की तैयारी को लेकर सुशील मोदी की सलाह पर विपक्ष ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. विपक्षी दल के नेताओं का कहना है कि आखिरकार बीजेपी नेता सुशील मोदी ने मान ही लिया कि केंद्र की मोदी सरकार राज्य को मदद नहीं कर रही है.
''कल तक देश के पीएम और बीजेपी के नेता यह प्रचारित कर रहे थे, कि पूरे देश के अंदर जो भी कोविड पीड़ित हैं. या फिर सभी देशवासियों को टीका लग जाएंगे. हमारे पास टीके की कोई कमी नहीं है और अब बीजेपी के ही नेता सुशील मोदी कोरोना के टीके को लेकर बिहार सरकार को सलाह दे रहे हैं कि टीके को लेकर विदेशों से ग्लोबल टेंडर के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है. इसका मतलब साफ है कि केंद्र सरकार इस विकट स्थिति में राज्यों से लोगों से अपना पल्ला छुड़वाने की फिराक में है.''-राकेश रोशन, विधायक राजद