बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशील मोदी के ट्वीट को लेकर विपक्ष का हमला, कहा- 'विकट परिस्थिति में पल्ला छुड़वाने की फिराक में केंद्र' - Corona in Bihar

कोरोना वैक्सीन को लेकर विदेशों से ग्लोबल टेंडर की तैयारी को लेकर सुशील मोदी के ट्वीट को लेकर विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सुशील मोदी ने भी मान लिया है कि दुनिया भर में भारत की छवि धूमिल हो रही है.

पटना
पटना

By

Published : May 13, 2021, 9:14 PM IST

पटना:कोरोना संक्रमणके प्रभाव को कम करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन का काम जारी है. इन सबके बीच बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट करके बिहार के सीएम नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा कि बिहारियों को वैक्सीन देने के लिए केंद्र सरकार और भारतीय कंपनियों पर निर्भर मत रहिए . विदेशों से वैक्सीन मंगवाने की ग्लोबल टेंडर की तैयारी कीजिए.

ये भी पढ़ें-भाजपा ने चुनाव में किया था मुफ्त टीका का वादा, सुर बदले तो विपक्ष ने कहा- साबित होगा जुमला

विपक्ष के निशाने पर सुशील मोदी
कोरोना वैक्सीन को लेकर विदेशों से ग्लोबल टेंडर की तैयारी को लेकर सुशील मोदी की सलाह पर विपक्ष ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. विपक्षी दल के नेताओं का कहना है कि आखिरकार बीजेपी नेता सुशील मोदी ने मान ही लिया कि केंद्र की मोदी सरकार राज्य को मदद नहीं कर रही है.

राकेश रोशन, विधायक राजद

''कल तक देश के पीएम और बीजेपी के नेता यह प्रचारित कर रहे थे, कि पूरे देश के अंदर जो भी कोविड पीड़ित हैं. या फिर सभी देशवासियों को टीका लग जाएंगे. हमारे पास टीके की कोई कमी नहीं है और अब बीजेपी के ही नेता सुशील मोदी कोरोना के टीके को लेकर बिहार सरकार को सलाह दे रहे हैं कि टीके को लेकर विदेशों से ग्लोबल टेंडर के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है. इसका मतलब साफ है कि केंद्र सरकार इस विकट स्थिति में राज्यों से लोगों से अपना पल्ला छुड़वाने की फिराक में है.''-राकेश रोशन, विधायक राजद

ये भी पढ़ें-बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, अब शादियों में 20 लोग ही हो सकेंगे शामिल

''पहले चुनाव के समय कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बीजेपी के नेता बड़ी-बड़ी बातें करते थे. अब जब उनकी सरकार बन गई तो वह सरकार को ही नसीहत देने में लगे हैं. टीके को लेकर सुशील मोदी अब ग्लोबल टेंडर के माध्यम से वैक्सीन उपलब्ध करवाने की सलाह दे रहे हैं.''- राजेश राठौर, प्रवक्ता कांग्रेस

'दुनियाभर में भारत की छवि हो रही धूमिल'
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि सुशील मोदी भी अब मान चुके हैं कि इस महामारी को लेकर दुनिया भर में पीएम मोदी ने देश की छवि को धूमिल की है. जिसकी वजह से भी पीएम मोदी को G7 की बैठक में भाग लेने से भी उन्हें वंचित रहना पड़ा. इसलिए अब प्रधानमंत्री ग्लोबल टेंडर कर कर विदेशों से व्यक्ति नहीं मंगा सकते. अब राज्य के मुख्यमंत्री को श्वेता विदेशों से वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-Lockdown In Bihar: बिहार में और बढ़ाई गई सख्ती, जान लीजिए क्या-क्या हुआ है बदलाव

दरअसल, बिहार की आबादी 11 करोड़ से अधिक है. जिसमें 18 से ज्यादा उम्र वाले लोगों को वैक्सीनशन देने के लिए करोड़ों वैक्सीन चाहिए. वैक्सीन के इतने डोज की आपूर्ति करना भारत की वैक्सीन कंपनियों के लिए असंभव है. जिसको लेकर सुशील मोदी ने बिहार सरकार को सलाह दी है. अब देखने वाली बात होगी कि सुशील मोदी की सलाह पर सरकार की तरफ से क्या कुछ प्रतिक्रिया आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details