पटना: कोरोना महामारी के कारण शिक्षा पर सबसे गहरा असर पड़ा है.अब केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने रियायत देने के बाद धीरे-धीरे चींजे पटरी पर लौटने लगी है. वहीं, कोरोना काल में बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण और परीक्षा बोर्ड पटना ने राज्य में पहली बार परीक्षा की व्यवस्था की जा रही है.
20 नवंबर को आयेगा परीक्षा परिणाम
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना द्वारा राज्य में पहली बार मांग पर परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी. वैसे विद्यार्थी जिन्हें कम समय में ही बोर्ड परीक्षा प्रमाण पत्र की आवश्यकता है. वह इस व्यवस्था का लाभ उठा सकते हैं. बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण और परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष दिनेश कुमार विष्ट ने बताया कि हमारे यहां बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है और 20 नवंबर के बाद परीक्षा का परिणाम आएगा.