बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कंपकंपाती सर्दी में ऑरेंज अलर्ट पर बिहार - बिहार में शनिवार का ठंड

मौसम में खराबी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया जाता है. इसमें ठंड सामान्य से अधिक होने की संभावना होती है. जबकि ऑरेंज अलर्ट में ठंड के साथ-साथ कोहरे की भी संभावना होती है. कोहरे की वजह से कभी भी अंधेरा छा सकता है.

पटना
पटना

By

Published : Dec 28, 2019, 12:39 PM IST

पटनाः ठंड को लेकर पटना समेत प्रदेश के सभी 38 जिले शनिवार को ऑरेंज अलर्ट पर है. मौसम विभाग ने रविवार को येलो अलर्ट जारी किया है. इसके तहत सभी जिलों में भीषण ठंड पड़ने की संभावना है. विभाग ने सुबह और शाम तापमान में लगातार गिरावट होने की बात कही है. शुक्रवार को पूरे बिहार में मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा ठंड दर्ज किया गया.

पटना स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग

क्या है ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम में खराबी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया जाता है. इसमें ठंड सामान्य से अधिक होने की संभावना होती है. जबकि ऑरेंज अलर्ट में ठंड के साथ-साथ कोहरे की भी संभावना होती है. कोहरे की वजह से कभी भी अंधेरा छा सकता है. इसमें विजिबिलिटी बहुत कम होती है. शनिवार को बिहार के कई जिलों में सुबह से ही घने कोहरे छाए हुए हैं. ऑरेंज अलर्ट में येलो अलर्ट के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ती है.

पेश है रिपोर्ट

सरकार से मदद नहीं
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया था कि इस बार ठंड सामान्य से कम पड़ेगी लेकिन अचानक तेज गति से चल रही बर्फीली हवा ने पूरे बिहार में ठंड बढ़ा दी है. इससे सबसे राजधानी के फुटपाथ पर खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ठंड लगाता बढ़ती जा रही है. सरकार की और से कोई मदद नहीं मिल रही है. यहां तक की अलाव की भी व्यवस्था नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details