बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अलर्ट पर बिहार, सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर

बिहार के एडीजी मुख्यालय जीएस गंगवार ने मंदिर मुद्दे को लेकर बिहार के 38 जिलों में हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है.

asdasdasd

By

Published : Nov 9, 2019, 10:18 AM IST

पटना:राममंदिर- बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर बिहार में हाई अलर्ट जारी किया गया गया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले सहित जोन के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्दश जारी किया है.

बिहार के एडीजी मुख्यालय जीएस गंगवार ने मंदिर मुद्दे को लेकर बिहार के 38 जिलों में हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है. खासतौर पर नक्सल प्रभावित इलाकों में खासी नजर रखी जा रही है. औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, जमुई में इंटरनेट सेवा धीमी कर दी गई है. वहीं, यूपी के सीमावर्ती जिलों में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश भी जारी किए गए.

वहीं, अति संवेदनशील जिलों में शामिल किशनगंज, भागलपुर, कटिहार, पश्चिमी चंपारण सीवान में भी प्रशासन मुस्तैद है. इन जिलों में भी इंटरनेट की रफ्तार धीमी कर दी गई है. इसके अलावा एक-एक फोन की रिकॉर्डिंग की जा रही है. साथ ही सभी फोन कॉल्स पर नजर रखी जा रही है.

सबसे खास ध्यान सोशल मीडिया पर दिया जा रहा है. हर जिले के प्रशासन ने सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए एक अलग टीम बना रखी है. जिसके जरिए सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जाएगी.

नोट: ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि सोशल मीडिया या फिर किसी भी माध्यम से फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें. आपसी सौहर्द और भाईचारा बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details