बिहार

bihar

By

Published : Jan 6, 2020, 12:35 PM IST

ETV Bharat / state

लोगों को अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, और गिरेगा तापमान

पटना सहित पूरे बिहार में ठंड कहर बरपा रही है. पछुआ हवा और कोहरे के कारण ठिठुरन बढ़ी है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले एक-दो दिन तक ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.

patna
बिहार में ठंड

पटना: बिहार के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावों से सोमवार को पटना, गया और आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने पछुआ हवा चलने और तापमान में और ज्यादा गिरावट आने की संभावना व्यक्त की है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पटना का सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गया का 6.9 डिग्री, भागलपुर का 10.3 डिग्री और पूर्णिया 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

8-9 जनवरी को बारिश के आसार
इस बीच, राज्य के अधिकतर जिलों में ठंडी हवा चलने और धूप नहीं निकलने से लोग परेशान हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक मौसम साफ होने के कोई खास आसार नहीं हैं. पटना सहित बिहार के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और 8-9 जनवरी को आंशिक बारिश के भी आसार हैं. इस बीच राज्य के कई हिस्सों में पछुआ हवा चलने की संभावना है.

तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना
पटना का सोमवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details