बिहार में कोरोन से हाल बेहला
बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona In Bihar) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. रोजाना इसके आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड संक्रमित 5410 नए मरीजों की पहचान हुई है. इनमें कई अस्पताल में भर्ती हैं, तो ज्यादातर घरों में ही आइसोलेट हैं. स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्कता बरतने की अपील लगातार कर रहा है. बिहार में कोरोना अपडेट पर नजर बनी रहेगी. पढ़ें पूरी खबर..
आज से तीसरे फेज की होगी काउंसिलिंग
बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण के तहत आज यानी 17 जनवरी से होने वाली काउंसलिंग समय ( Third round counseling will be held on time ) पर होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने बीते दिनों एक अहम बैठक कर सभी जिलों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिया है और कहा है कि सरकार छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन ( Primary Teacher Niyojan ) के तहत बाकी बची नियोजन इकाइयों में समय से काउंसलिंग और पहले से घोषित तिथि पर नियुक्ति पत्र देने के लिए गंभीर है. पढ़ें पूरी खबर..
संविदा कर्मियों का आज से विरोध प्रदर्शन
नियमितीकरण की मांग को लेकर बिहार के 11 लाख संविदा कर्मचारी 17 से 31 जनवरी को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. संविदाकर्मियों की नौकरी को सुरक्षित करने की मांग को लेकर बिहार राज्य संविदा कर्मचारी संघ के बैनतर तले आंदोलन (Contractual Employee Will Protest for Job Regularization) करेंगे. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सह संविदा कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने इसकी घोषणा की. पढ़ें पूरी खबर..
दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन को पीएम मोदी करेंगे संबोधित
डब्ल्यूईएफ दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन (WEF Davos Agenda Summit) 17 जनवरी से आरंभ हो रहा है. जिसमें अन्य वैश्विक नेता भी 2022 के लिए विश्व को लेकर अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे. दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले दिन इसे संबोधित करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..