बिहार में कोरोना
बिहार में कोरोना संक्रमण (Covid Infection In Bihar) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. रोजाना इसके आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 6541 नए मामले मिले हैं. बिहार में वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 31 हजार से अधिक हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..
बिहार में ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के मुताबिक बिहार में मौसम आज शुष्क (Cold In Bihar) रहेगा. प्रदेश के कई स्थानों पर सुबह के समय मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. आसमान आमतौर पर मुख्यतः साफ रहेगा. इसकी वजह से एक बार फिर ठंड जोर पकड़ सकती है. पढ़ें पूरी खबर..
आज भी मनाया जा रहा मकर संक्रांति
इस वर्ष सूर्य का मकर राशि में परिवर्तन को लेकर पंचांग में भेद है, जिस वजह से मकर संक्रांति (Makar sankranti 2022) का त्योहार दो दिन मनाई जा रही है. 14 जनवरी को देश के कई राज्यों में संक्रांति मनाया गया है. वहीं आज यानी 15 जनवरी को भी कई राज्यों में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन गंगा स्नान, दान-पुण्य, जप और पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अधिक से अधिक राज्यों में गंगा स्नान करने पर रोक लगा दी गयी है. मकर संक्रांति पर सूर्य धनु राशि को छोड़ते हुए अपने पुत्र शनि की राशि मकर में प्रवेश कर जाते हैं. इस दिन से सूर्यदेव की यात्रा दक्षिणायन से उत्तरायण दिशा की ओर होने लगती है. साथ ही दिन लंबे और राते छोटी होनी आरंभ हो जाती है. पढ़ें पूरी खबर..
रोशनगंज थाना में दर्ज दुष्कर्म के मामले की सुनवाई
बिहार के गया जिले में रोशनगंज थाना में दर्ज दुष्कर्म के मामले में 15 जनवरी को सजा सुनयी (Gaya Roshanganj police station case) जायेगी. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष पॉक्सो न्यायाधीश नीरज कुमार ने सजा के बिंदु पर शुक्रवार को सुनवाई पूरी कर ली है. इसके बाद उन्होंने सजा की तारीख का एलान किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..
पीएम मोदी आज स्टार्टअप कारोबारियों से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को कृषि व स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों के 150 से अधिक स्टार्टअप कारोबारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video conference with startup entrepreneurs) के माध्यम से संवाद करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..