मकर संक्रांति पर दान करने से मिलता है पुण्य
आज मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. सनातन धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन स्नान और दान कर भगवान सूर्य देव की पूजा अर्चना (Worship of Surya Dev) की जाती है. इस दिन सूर्य देव के मकर राशि में गोचर करने से खरमास की समाप्ति होती है और सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. मकर संक्रांति पर इस बार दो तिथियों को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. ज्योतिष के अनुसार सूर्यदेव यदि सूर्यास्त से पहले मकर राशि में प्रवेश करेंगे, तो इसी दिन पुण्य काल रहेगा. कुछ पंचांग में 14 जनवरी तो कुछ पंचांग में 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाना शुभ माना गया है. पढ़ें पूरी खबर..
आज के दिन दही चूड़ा और खिचड़ी खाने का विशेष महत्व
आज देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. बिहार में मकर संक्रान्ति को खिचड़ी नाम से भी जाता हैं. बिहार में मकर संक्रांति के दिन तिल-गुड़ के पकवानों के साथ ही दही चूड़ा और खिचड़ी खाने का भी विशेष महत्व है. मकर संक्रांति के दिन लोग सुबह उठकर स्नान ध्यान करते हैं. नदी तट पर स्नान करना भी शुभ माना जाता है. इसके बाद लोग भगवान सूर्य की पूजा करते हैं. साथ ही साथ दान पुण्य भी करते हैं. पढ़ें पूरी खबर..
बिहार में कोरोना
बिहार में कोरोना संक्रमण (Covid Infection In Bihar) की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. रोज मिलने वाले आंकड़े डरा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 6393 नए मामले मिले हैं. इन मामलों के साथ ही बिहार में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 31,374 हो गई है. बिहार में कोरोना अपडेट पर नजर बनी रहेगी. पढ़ें पूरी खबर..