नवरात्रि और दशहरे की समाप्ति के बाद मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन
बिहार में नवरात्र के बाद मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन (Maa Durga Idol Immersion) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विसर्जन को लेकर प्रदेश भर में जुलूस जैसा माहौल हो गया. नवरात्र समाप्ति के साथ ही दुर्गा मूर्ति विसर्जन की तैयारियों का कार्यक्रम शुक्रवार दोपहर से ही शुरू हो गया. ऐसे आज भी शहर के कई इलाकों में मूर्तियों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. लोग धूमधाम से झूमते-गाते माता की मूर्तियों को साथ लेकर नदी-घाटों की ओर बढ़ते नजर आएंगे. जहां मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. जुलूस को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस द्वारा की गई है.
मूर्ति विसर्जन के दौरान इन नियमों का रखना होगा ख्याल
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गंगा सहित किसी भी नदी में मूर्तियों का विसर्जन नहीं किया जाएगा. प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए विशेष तौर गड्ढे खुदवाए गए हैं और जलाशयों को चिह्नित किया गया है. पटना में गंगा घाटों पर पुलिस भी तैनात की गई है, ताकि लोगों को नदी में प्रतिमा विसर्जन करने से रोका जा सके. वहीं, आस्था और भक्ति के इस सैलाब के बीच कई शहरों के विभिन्न इलाके जाम से जूझते नजर आ सकते है.
उपचुनाव के प्रचार में पकड़ेंगा जोर
बिहार विधानसभा के तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट (Tarapur and Kusheshwarsthan) पर होने वाले उपचुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत करने को लेकर सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं. इस चुनाव को लेकर प्रचार जोर पकड़े लिया है. जदयू की प्रचार की कमान मुख्यमंत्री खुद संभालेंगे. वहीं, . राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने खास तौर पर इसके लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बता दें कि इन दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होनी है.