कालिदास रंगालय में होगा रावण दहन
विजयादशमी के मौके पर राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में रावण वध कार्यक्रम पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण के कारण आयोजित नहीं किया जा रहा है. इस साल पटना के कालिदास रंगालय (Kalidas Rangalaya) में सांकेतिक तौर पर रावण मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए जा जाएंगे. शुक्रवार को 4:00 बजे से रावण वध कार्यक्रम की शुरुआत कालिदास कार्यालय में की जाएगी. जिसका सीधा प्रसारण ईटीवी भारत भी शाम चार बजे से ही करेगा. इसका सीधा प्रसारण हमारे दर्शक हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से देख सकते हैं.
बरौनी से ग्वालियर के बीच आज से चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बरौनी से ग्वालियर (Barauni to Gwalior) के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) का परिचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 01901 ग्वालियर-बरौनी फस्टिवल स्पेशल का परिचालन 15 अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा. ग्वालियर से प्रत्येक शुक्रवार को 07.25 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 03.05 बजे छपरा, 04.30 बजे सोनपुर, 04.42 बजे हाजीपुर, 05.20 बजे शाहपुर पटोरी रूकते हुए 07.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.
छात्रावास की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को डिजिटल तरीके से गुजरात के सूरत शहर के बाहरी इलाके में एक छात्रावास की आधारशिला रखेंगे. छात्रावास का निर्माण करने वाले सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने यह भी घोषणा की कि मोदी वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए सुबह 11 बजे सूरत में छात्रावास चरण -1 (लड़कों के छात्रावास) का भूमि पूजन करेंगे.