बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BIHAR NEWS TODAY: आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर

यहां हम आपको बिहार की उन खबरों से रूबरू करा रहे हैं. जो आज सुर्खियों में रह सकते हैं. यहां पढ़ें, आज कौन-कौन सी खबरें प्रमुख हैं, जिन पर हमारी दिनभर नजर रहेगी..

BIHAR NEWS TODAY
BIHAR NEWS TODAY

By

Published : Oct 14, 2021, 7:26 AM IST

शारदीय नवरात्र का आज नौवां दिन
शारदीय नवरात्रि का 9 वां दिन आज है. आज के दिन मां के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है. मान्यता के अनुसार मां सिद्धिदात्री सभी प्रकार की सिद्धियों को देती हैं, इसीलिए ये सिद्धिदात्री कहलाती हैं. यह भी माना जाता है कि मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से रूके हुए हर काम पूरे होते हैं और हर काम में सिद्धि मिलती है.

कन्या पूजन का खास महत्व
नवरात्र में नवमी के दिन कन्या पूजन का खास महत्व माना जाता है. प्रदेश में विभिन्न पूजा स्थल के पास नौ कन्याओं को देवी का रूप मानकर पूजा किया जा रहा है. साथ ही सामूहिक हवन का आयोजन भी किया जा रहा है.

नवमी के दिन भी पंडालों में उमड़ेगी भीड़
नवरात्र के साथ ही बिहार का माहौल भक्तिमय (Navratri Celebration) हो गया है. कोरोना की वजह से दो साल बाद प्रदेश में दुर्गा पूजा (Durga Puja) की रौनक वापस लौटी है. ऐसे में शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन भी पंडालों में काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है. हालांकि, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

बिहार में भी बिजली संकट का असर
कोयले की कमी (Coal Crisis) का असर देश के कई राज्यों में दिखने लगा है, जिसमें बिहार भी शामिल है. बिहार के कई जिलों में घंटों बिजली गुल (Power Crisis in Bihar) होने की समस्या शुरू हो गई है. राज्य के मुखिया नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने यह कबूल किया है कि बिजली की समस्या उत्पन्न हुई है. इधर, फेस्टिव सीजन के कारण भी बिजली की खपत काफी ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि सिर्फ बिहार की यह स्थिति नहीं है, बल्कि कई अन्य राज्यों की भी यही स्थिति है. बिजली संकट को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. कई नेताओं के इस पर बयान आ रहे है. इन सभी मुद्दों पर नजर बनी रहेंगी.

उपचुनाव में RJD-कांग्रेस की चुनौती
बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव (By-Election in Bihar) में कांग्रेस और राजद आमने-सामने मैदान में हैं. इन दोनों सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवार उतारने के बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने तर्क दिया कि कुशेश्वरस्थान कांग्रेस की परंपरागत सीट थी. वहीं कांग्रेस-राजद के इस टकराव के बीच सत्तादल के नेताओं का लगातार प्रतिक्रिया आ रहा है. आज भी इन मुद्दों पर नजर बनी रहेंगी.

राष्ट्रपति कोविंद जवानों के साथ मनायेंगे दशहरा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जवानों के साथ द्रास में दशहरा मनायेंगे. आमतौर पर राष्ट्रपति राष्ट्रीय राजधानी में दशहरा मनाते हैं. लेकिन इस वह 14 अक्टूबर से दो दिन के दौरे पर लद्दाख और जम्मू कश्मीर जाएंगे.

अमित शाह आज गोवा दौरे पर जाएंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को गोवा की दिन भर की यात्रा पर रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने कहा कि शाह राज्य में सत्तारूढ़ दल के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. जहां अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details