एक दिवसीय गया दौरे पर सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आज एक दिवसीय दौरे पर गया आयेंगे जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां कर ली गयी है. सीएम नीतीश कुमार यहां सरकार के दो ड्रीम प्रोजेक्ट (Governments Dream Projects ) का निरीक्षण करेंगे. जिसमें गंगा उद्वह योजना के तहत मानपुर प्रखंड अंतर्गत अबगिला में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (Water Treatment Plant) और फल्गू नदी पर बन रहे रबड डैम का निरीक्षण करेंगे. गंगा उद्वह योजना का प्रोजेक्ट दिसंबर 2021 तक बनकर तैयार होना था, लेकिन अभी तक 70 फीसदी कार्य हुआ है.
सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा
नवरात्रि के सातवें स्वरूप के रूप में मां कालरात्रि की विशेष पूजा आराधना की जाती है. गले में नर मुंडो की माला पहनने वाली मां कालरात्रि की पूजा करने से सभी तरह के भय का नाश हो जाता है.
पूजा पंडालों केआज पट खुलेंगे
बिहार में पूजा पंडालों में आज मां के पट खुलने के साथ ही दशहरा महोत्सव की शुरुआत हो जाएगी. इसको लेकर मां के भक्तों में उनके दर्शन के लिए बेहद उत्साह का माहौल छाया हुआ है. वहीं, कोरोना के दिशा निर्देशों को लेकर सरकार सख्त है. गाइडलाइन के अनुसार, अगर आप को दुर्गापूजा मेला घूमना है तो कोरोना वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र (Corona Certificate) साथ रखना होगा. अन्यथा आपको एंट्री नहीं मिलेगी.
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दो जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से कर रहा है. जो कुछ इस प्रकार है. ट्रेन नंबर- 01638/01637 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली (सप्ताह में दो दिन) और ट्रेन नंबर- 01668/01667 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर (सप्ताह में दो दिन).
जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान पर जी-20 देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. जिसमें अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा कब्जा किए जाने के बाद वहां की समग्र स्थिति पर व्यापक मंथन किए जाने की संभावना है.
भारतीय सेना प्रमुख जनरल नरवणे आज श्रीलंका पहुंचेंगे
भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे श्रीलंका के अपने समकक्ष के निमंत्रण पर पांच दिवसीय सद्भावना यात्रा पर मंगलवार को यहां आएंगे. अपनी यात्रा में जनरल नरवणे के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मुलाकात करने की संभावना है.
सपा का 'विजय यात्रा'
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर 12 अक्टूबर से समाजवादी 'विजय यात्रा' निकालने का एलान किया है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरने के लिए समाजवादी 'विजय यात्रा' निकालने जा रहे हैं. नवरात्रि के अवसर पर अखिलेश यादव अपनी इस यात्रा की शुरुआत करेंगे और प्रदेशभर का दौरा करते हुए चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाएंगे.