बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BIHAR NEWS TODAY: आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - etv live news

यहां हम आपको बिहार की उन खबरों से रूबरू करा रहे हैं. जो आज सुर्खियों में रह सकते हैं. यहां पढ़ें, आज कौन-कौन सी खबरें प्रमुख हैं, जिन पर हमारी दिनभर नजर रहेगी...

BIHAR NEWS TODAY
BIHAR NEWS TODAY

By

Published : Oct 11, 2021, 6:59 AM IST

जयप्रकाश नारायण की जयंती
भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और जननेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की आज 119वीं जयंती है. उनका जन्म 11 अक्टूबर, 1902 को बिहार के सारण जिले के सिताबदियारा गांव में हुआ था. उन्होंने इंदिरा गांधी की नीतियों के विरोध में ऐसा आंदोलन खड़ा किया, जिससे देश की राजनीति ही बदल गई थी.

तेज प्रताप जनशक्ति यात्रा से करेंगे शक्ति प्रदर्शन
राजद खेमे में चल रहे उठापटक के बाद 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 119वीं जयंती के मौके पर तेज प्रताप यादव जनशक्ति यात्रा निकालने वाले हैं. तेज प्रताप यादव नवनिर्मित दल छात्र जनशक्ति परिषद के बैनर तले अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पटना के गांधी मैदान से सुबह 11 बजे जेपी आवास तक पैदल यात्रा करेंगे.

सीएम की कैबिनेट बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. कोरोना संक्रमण के चलते नीतीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कैबिनेट की बैठक करते रहे हैं. लेकिन अब सभी मंत्रियों के साथ बैठकर मुख्यमंत्री प्रत्यक्ष रूप से बैठक करने लगे हैं. इस बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लग सकते हैं.

मुख्यमंत्री का जनता दरबार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज जनता दरबार (Janta Darbar) में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. मुख्यमंत्री आज शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आईटी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुनेंगे. जनता दरबार 11 बजे से शुरू होगा.

पीएम मोदी भारतीय अंतरिक्ष संघ की शुरुआत करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष संघ (आईएसपीए) की शुरुआत करेंगे. आईएसपीए अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों का प्रमुख उद्योग संघ है, जो भारतीय अंतरिक्ष उद्योग की सामूहिक आवाज बनने की आकांक्षा रखता है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में शनिवार को कहा गया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अंतरिक्ष उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ संवाद भी करेंगे.

कोविड टीकाकरण अभियान
पोलियो मुक्त अभियान की तर्ज पर सहरसा में कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) अभियान चल रहा है . टीकाकरण अभियान में पोलियो से जुड़े सुपरवाइजर सहित पूरी टीम को लगाया गया है. यह अभियान पांच चरणों में चलाया जा रहा है. 3 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है. जिसका अंतिम चरण आज है.

आज से चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनस से पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा और जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन Festival Special Train) चलाने की घोषणा की है. जिसमें ट्रेन नंबर- 01676/01675 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर (सप्ताह में दो दिन), ट्रेन नंबर- 01670/01669 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली (सप्ताह में दो दिन) और ट्रेन नंबर- 01662/01661 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा (सप्ताह में दो दिन) शामिल है. जिसका परिचालन 11 अक्टूबर से किया जाएगा. वहीं, दो जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 अक्टूबर से होगा. जो कुछ इस प्रकार है. ट्रेन नंबर- 01638/01637 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली (सप्ताह में दो दिन) और ट्रेन नंबर- 01668/01667 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर (सप्ताह में दो दिन).

नवरात्र के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा
नवरात्र के चार दिन बीत चुके हैं. आज पांचवां दिन है. नवरात्र के पांचवें दिन देवी स्कंद माता के दर्शन पूजन का विधान है. माता स्कंद को इस नाम से इसलिए जाना जाता है क्योंकि उनकी गोद में उनके पुत्र कार्तिकेय हैं. उनको स्कंद के नाम से भी जाना जाता है. वह मां की गोद में बैठे हैं. मां का यह स्वरूप मातृत्व को भी बताता है. साथ ही हर संग्राम में जीतने का आशीर्वाद प्रदान करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details