पेट्रोल और डीजल के रेट में बढ़ोत्तरी
बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानि 9 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल के भाव में फिर से बढ़ोत्तरी हुई है. पटना में पेट्रोल 106.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.00 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. बिहार में आज पेट्रोल और डीजल के रेट में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट देख बरसे तेज प्रताप
राष्ट्रीय जनता दल ने एक दिन पहले ही विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट को लेकर तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पर सवाल खड़े दिए. दरअसल, इस लिस्ट में 20 नेताओं का नाम शामिल है, जिसमें पहले नंबर पर लालू यादव और दूसरे नंबर पर तेजस्वी यादव का नाम है. लेकिन इस लिस्ट में तेज प्रताप यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती का नाम नहीं है. इन नामों को लेकर एनडीए की ओर से भी प्रतिक्रिया आ रही है. आज इन मुद्दों पर नजर बनी रहेंगी.
आगरा से रैलियों की शुरुआत
बिहार एनडीए की सहयोगी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) भी अब यूपी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने जा रही है. वीआईपी के प्रवक्ता के मुताबिक, अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी कई रैली करेंगे. उनकी रैलियों की शुरुआत आज यानी 9 अक्टूबर से आगरा से होगी. वीआईपी पार्टी अकेले सभी 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि 'आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं' इसी मुद्दे पर अडिग मुकेश सहनी आगामी 9 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चुनावी सभाओं में मौजूद रहेंगे.