उपचुनाव के लिए नामांकन आज
बिहार विधानसभा की दो सीटों पर 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. आज से कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) और तारापुर (Tarapur) की सीट से नामांकन शुरू हो रहा है. प्रत्याशियों का पर्चा दाखिला 8 अक्टूबर तक चलेगा. बता दें कि इन दोनों सीटों पर 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू (JDU) के प्रत्याशियों की जीत हुई थी. दोनों के निधन से ये सीट खाली हुई थी. चुनाव आयोग ने उपचुनाव के नामांकन की तैयारी पूरी कर ली है.
जेडीयू उम्मीदवार करेंगे पर्चा दाखिल
मुंगेर में तारापुर उपचुनाव (Tarapur By-election) के लिए आज यानी मंगलवार को एनडीए (NDA) की ओर से जेडीयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह (Rajeev Kumar Singh) पर्चा दाखिल करेंगे. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) भी मौजूद रहेंगे.
लोजपा के दोनों गुट रखेंगे अपना पक्ष
चुनाव आयोग (Election Commission Of India) ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) पर दावे की लड़ाई को लेकर पार्टी के चुनाव चिह्न को फ्रीज कर दिया. इसके बाद लोजपा के दोनों गुटों को आयोग ने दस्तावेज सौंपने, पक्ष रखने, पार्टी का नाम देने और चुनाव चिह्न के साथ हाजिर होने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कोई भी गुट इसे लेकर 4 अक्टूबर तक आयोग के समक्ष नहीं गया. चर्चा है कि 5 अक्टूबर को दोनों पक्ष आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी आज लखनऊ में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (5 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ जाएंगे. बता दें, पीएम मोदी नगर विकास डिपार्टमेंट के अर्बन कॉन्क्लेव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही सीएम योगी और गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राजधानी में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय न्यू इंडिया अर्बन कार्यक्रम का पांच अक्टूबर को 10 बजे पीएम नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे.
जाप उम्मीदवार के नाम का ऐलान
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को 32 साल पुराने अपहरण केस में मधेपुरा कोर्ट ने बरी कर दिया है. पार्टी प्रवक्ता प्रेम कुमार ने कहा कि तारापुर विधानसभा सीट पर जन अधिकार पार्टी निश्चित रूप से अपना उम्मीदवार उतारेगी और उम्मीदवार के नाम का ऐलान मंगलवार को पार्टी के संसदीय बोर्ड के द्वारा कर दिया जाएगा.
मौसम विभाग का अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात गुलाब (Gulab Cyclone) की वजह से बिहार के मौसम में पिछले कुछ दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके चलते राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही है. इसे देखते हुए मौसम विभाग (Weather Department) ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है.
छठे चरण के लिए आज से नामांकन
बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) के छठे चरण के लिए आज से नामांकन (Nomination for Sixth Phase ) की प्रक्रिया शुरू होगी. 37 जिलों के 57 प्रखंड में छठा चरण होगा. इस चरण में 11 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. इस चरण में 3 नबंबर को मतदान होंगे.