आज से सावन माह का आरंभ
आज से श्रावण मास यानि सावन का महीना आरंभ हो रहा है. सावन के पूरे महीने भगवान शिव की पूजा की जाती है. वेद पुराणों के मुताबिक श्रावण को शिवत्व का सबसे पवित्र मास माना जाता है. श्रावण शब्द श्रवण यानी सुनने से बना है अर्थात सुनकर धर्म को समझना इस माह में सत्संग का महत्वपूर्ण स्थान होता है. हिंदू धर्म में श्रावण मास को पवित्र और व्रत रखने वाला माना गया है. इसलिए कहा जाता है कि इस पूरे महीने में व्रतों का पालन करना चाहिए. यदि कोई साधक पूरे महीने व्रत नहीं रख सकता है तो उसे चार सोमवार के व्रत अवश्य रखने चाहिए. इस साल 25 जुलाई यानी आज से भगवान शिव का मास यानी श्रावण मास प्रारंभ होगा. 29 दिन का होगा. इसी महीने में ही कांवड़ यात्रा निकलती है. सावन में ही सोमवार के दिन का खास महत्व होता है. शिव की आराधना करने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है.
आज सरकार को घेरने में जुटेंगे विपक्षी दल
बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र (Monsoon Session) 26 जुलाई से शुरू हो रहा है. पांच दिवसीय सत्र में विपक्ष एक बार फिर सरकार को घेरने के लिए तैयार बैठा है. रणनीति को लेकर विपक्ष के तमाम दलों के नेता यानी आज 25 जुलाई को जुटेंगे और सरकार को घेरने की रणनीति तय करेंगे.
फूलन देवी का शहादत दिवस
विकासशील इंसान पार्टी आज बिहार और यूपी के सभी प्रमंडलों में फूलन देवी का शहादत दिवस मनाएगी. बिहार सरकार के मंत्री और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) फूलन देवी (Phoolan Devi) के बहाने यूपी सियासत में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में लगे हैं. यूपी चुनाव ( UP Assembly Election 2022 ) लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. मुकेश सहनी अब फूलन देवी की प्रतिमा उनके शहादत दिवस पर 25 जुलाई को उत्तर प्रदेश के डेढ़ दर्जन से अधिक प्रमंडल में लगाएंगे. मुकेश सहनी अपने सरकारी आवास पर फूलन देवी की प्रतिमा बनवा रहे हैं. मुकेश सहनी का यह भी कहना है कि यूपी के रास्ते दिल्ली तक जाएंगे.
कैमूर में टीकाकरण
कैमूर में आज 18000 डोज वैक्सीन प्राप्त होने की संभावना है. बाता दें कि वैक्सीन की कमी के कारण जिले के नौ प्रखण्डों में शनिवार को वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहा. इस कारण उक्त प्रखण्डों के टीकाकरण केन्द्रों पर आने वाले लोग निराश बिना वैक्सीन दिलवाए लौट गए. कैमूर जिले के अधौरा, भगवानपुर, रामगढ़, नुआंव, कुदरा,चैनपुर, चांद, दुर्गावती व रामपुर प्रखण्ड में वैक्सीनेशन नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार, रविवार को 18000 डोज वैक्सीन प्राप्त होते ही जिले के सभी प्रखण्डों में रविवार से वैक्सीनेशन कराया जाएगा.