बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BIHAR NEWS TODAY: आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - BIHAR NEWS TODAY

यहां हम आपको बिहार की उन खबरों से रूबरू करा रहे हैं जो आज सुर्खियों में रह सकते हैं. यहां पढ़ें, आज कौन-कौन सी खबरें प्रमुख हैं, जिन पर हमारी दिनभर नजर रहेगी...

BIHAR NEWS TODAY
BIHAR NEWS TODAY

By

Published : Jul 23, 2021, 7:01 AM IST

आज मुख्यमंत्री की कैबिनेट बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यानी 23 जुलाई को कैबिनेट की बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कैबिनेट की बैठक करेंगे. इस दौरान बैठक में सभी मंत्रीगण अपने विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव के चैंबर से सुविधानुसार जुड़ेंगे. कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लगेगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

फिर से बिहार यात्रा पर उपेंद्र कुशवाहा
जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू में शामिल होने के बाद से चंपारण से बिहार की यात्रा शुरू की है. बीच में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के कारण यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी लेकिन अब फिर से यात्रा पर हैं. उपेन्द्र कुशवाहा बिहार यात्रा के दौरान आज यानी शुक्रवार को कैमूर पहुंचेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के स्वागत की सभी तैयारी पूरी कर ली है. इस खबर पर नजर बनी रहेंगी.

फिर से बिहार यात्रा पर निकले उपेंद्र कुशवाहा

चिराग पासवान पहुंचेंगे बेतिया

चिराग पासवान आज बेतिया जहरीले शराब कांड में मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि विगत दिनों बेतिया में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की जान चली गई थी. उसके बाद चिराग पासवान अपने संसदीय क्षेत्र जमुई भी जाएंगे. जमुई में चिराग कार्यकर्ताओं और जनता से मुलाकात करेंगे.

चिराग पासवान

आज सिद्धू संभालेंगे पंजाब कांग्रेस की कमान

काफी उठापटक के बाद आज नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में शपथ लेंगे. इस समारोह में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामिल होंगे. देखना यह होगा कि इस कार्यक्रम में नेता किस तरह से बयानबाजी करते हैं. क्योंकि सिद्धू और कैप्टन एक-दूसरे के खिलाफ हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का प्रवेश परीक्षा आज
आज देशभर के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों यानि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University) में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा होगा. बात दें कि इसकी राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा ली जाती हैं, जिसे कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) कहते हैं. इस परीक्षा के लिए पूरे भारत में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, बिहार में भी पटना और मुजफ्फरपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का प्रवेश परीक्षा आज

उर्वरक निगरानी टीम आज पहुंचेंगी मधेपुरा
सरकार के द्वारा तय किए दर पर किसानों को उर्वरक मिल रहा है या नहीं. इसकी जांच को लेकर राज्य कृषि निदेशालय से एक उर्वरक निगरानी टीम आज मधेपुरा पहुंच रही है. बात दें कि सरकारी दर किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा. सरकारी दर पर उर्वरक नहीं बेचने वाले दुकानदारों पर केस किया जा रहा है.

उर्वरक निगरानी टीम आज पहुंचेंगी मधेपुरा

सफाई कर्मियों का विरोध प्रदर्शन
बिहार के मधेपुरा में नवगठित नगर पंचायत बिहारीगंज बाजार में नाला सफाई का कार्य चल रहा है. इस कार्य में जुटे सफाई कर्मी को एक माह बीतने के बाद भी अब तक मजदूरी नहीं मिला है. जिसको लेकर सफाई कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया था. जिस सफाई कर्मियों आश्वासन दिया है कि शुक्रवार को सभी सफाई कर्मियों का मजदूरी उपलब्ध करा दिया जाएगा. उनके आश्वासन पर सभी कार्य कर रहे हैं. यदि आज भी मजदूरी नहीं मिली तो मजदूर आज आंदोलन को बाध्य होंगे.

सफाई कर्मियों का विरोध प्रदर्शन

बिहार में कोरोना की स्थिति
बिहार में कोरोना (Corona In Bihar) की दूसरी लहर (second wave of corona) का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. गुरुवार को बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 61 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राहत की खबर ये है कि इस दौरान राज्य में एक भी कोरोना से मौत नहीं दर्ज हुई है. साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 98.53 प्रतिशत हो गया है. बिहार में कोरोना अपडेट पर भी नजर बनी रहेगी.

बिहार में कोरोना

प्रदेश के मौसम में नहीं होगा ज्यादा बदलाव
बिहार के कई जिलों में लगातार मध्यम बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग (Weather Department) ने शुक्रवार को हल्की बारिश होने की बात कही है. मौसम अपडेट पर हमारी नजर बनी रहेगी.

बिहार में बारिश

बिहार में का बाढ़ कहर
प्रदेश में विभिन्न नदियों का जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. प्रदेश में बाढ़ संकट के बीच केन्द्रीय जल आयोग के द्वारा जारी विभिन्न नदियों के जलस्तर का जारी अपडेट चिंताजनक है. केंद्रीय जल आयोग (Central Water Comission) के अनुसार गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, अधवारा नदी, महानंदा, कोसी और परमान नदी का जलस्तर (Water Level Of Various River) कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर है. सूबे के सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों के हालात पर हमारी नजर बनी रहेगी.

बिहार में बाढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details