आज से उपेंद्र कुशवाहा की बिहार यात्रा शुरू
जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) 10 जुलाई यानी आज से बिहार यात्रा शुरू करेंगे. जदयू में शामिल होने के बाद पार्टी की तरफ से यह उनका पहला बड़ा कार्यक्रम है. यात्रा की शुरुआत पूर्वी चंपारण (East Champaran) से होगी. इसके लिए कुशवाहा शुक्रवार को पटना से रवाना हो गए. वह पहले चरण में 25 जुलाई तक यात्रा करेंगे.
चिराग पासवान का आशीर्वाद यात्रा पर रहेंगी नजर
लोजपा (LJP) में दो फाड़ होने के बाद दिल्ली से बिहार लौटे चिराग पासवान (Chirag paswan) इन दिनों आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) पर हैं. अपने पिता और दिवंगत केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की जयंती के अवसर पर उन्होंने इस यात्रा को हाजीपुर से शुरू की थी. इस यात्रा के चरण में बीते दिनों बेगूसराय जिला के बलिया और खगड़िया पहुंचे थें. इस यात्रा के अगले चरण पर नजर बनी रहेंगी.
जगदानंद के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल पर नजर
आरजेडी ( RJD ) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने पद से इस्तीफा दे दिया है. जगदानंद के इस्तीफे की खबर आने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. वहीं, चर्चा इस बात की भी है कि क्या तेजस्वी पार्टी में बड़े बदलाव की तैयारी में हैं.क्योंकि बताया जाता है कि तेजस्वी के नेतृत्व पर पार्टी के लोगों को भरोसा भी है और उनके नेतृत्व में लोग काम भी कर रहे हैं. इन सभी मुद्दों पर आज नजर बनी रहेंगी.
आज युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
बिहार पुलिस (Bihar Police) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आज सुनहरा अवसर है. बिहार पुलिस भर्ती 2021 के लिए बिहार पुलिस ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वे बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट biharpolice.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
बिहार में कोरोना ने तोड़ता दम
देश भर में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) कहर बनकर टूटी, लेकिन अब अच्छी खबर है यह कि संक्रमण (Infection) की इस दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है. शुक्रवार को बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) संक्रमण के 95 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 217 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है. बिहार में कोरोना अपडेट पर भी नजर बनी रहेगी.