केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार पर बिहार में राजनीति
केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार के बिहार में राजनीति चरम पर है. आज भी विपक्ष अपनी टीस निकालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाला है. बुधवार को लालू की छोटी बेटी रोहिणी ने चुनचुनकर बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा था. इस खबर पर आज भी नजर बनी रहेगी.
मोदी 2.0 कैबिनेट विस्तार पर सियासत चिराग के अगले कदम पर रहेगी नजर
पशुपति पारस के कैबिनेट में जगह मिलने के बाद चिराग के अगले कदम पर नजर रहेगी. चिराग ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद ही ट्वीट कर कहा था कि वो कोर्ट का रुख करेंगे.
चिराग के अगले कदम पर रहेगी नजर बिहार में बाढ़ के हालात पर नजर
बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. लाखों की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो चुकी है. सीएम ने हवाई दौरा भी किया था. बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है. कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. आज भी बाढ़ के हालात पर ईटीवी भारत पर की नजर बनी रहेगी.
बिहार में कोरोना
बिहार में कोरोना दम तोड़ता जा रहा है. रिकवरी रेट बढ़कर 98.51 फीसदी हो गई है. बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 104 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 142 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 1 संक्रमित की मौत हुई है. बिहार में कोरोना अपडेट पर भी नजर बनी रहेगी
बिहार में शिक्षक नियोजन की मेधा सूची आज
शिक्षा विभाग ने छठे चरण के तहत हाई स्कूल-प्लस टू शिक्षक अभ्यर्थियों के नियोजन कार्यक्रम तैयार कर लिया है. शिक्षकों के 30,020 पदों पर नियुक्ति के लिए आज से औपबंधिक सूची जारी करने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. शेड्यूल के मुताबिक 8 जुलाई तक सभी नियोजन इकाईयों को औपबंधिक मेधा सूची तैयार कर लेना है. 10 जुलाई तक औपबंधिक मेधा सूची का नियोजन समिति के माध्यम से अनुमोदन होगा.
बिहार शिक्षक नियोजन की मेधा सूची आज बिहार में सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी
बंगाल की खाड़ी से होकर गुजरने वाली हवाओं के कारण आज मानसून सक्रिय होने की संभावना है. जबकि, झारखंड, बिहार, बंगाल में बारिश जारी रहेगी. हवाओं की रफ्तार 19 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है. यलो अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी