बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News Today: आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - bihar headlines

राजद के 25वें स्थापना दिवस (25th Foundation Day of RJD) को पार्टी की रजत जयंती के रूप में मना रहा है... इधर स्व. रामविलास पासवान की जयंती को उनके बेटे चिराग पासवान और भाई पशुपति कुमार पारस अलग-अलग अंदाज में मना रहे हैं... बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इसके साथ ही अन्य बड़े मुद्दों पर हमारी नजर बनी रहेगी.

bihar news today
bihar news today

By

Published : Jul 5, 2021, 7:01 AM IST

राजद का आज 25वां स्थापना दिवस
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) आज अपना 25वां स्थापना दिवस (25th Foundation Day of RJD) मना रहा है. लालू यादव (Lalu Yadav) ने 5 जुलाई 1997 को राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था. पार्टी के इस स्थापना दिवस को रजत जयंती समारोह को राजद पूरे धूम धाम से मना रहा है. इस बार लालू प्रसाद यादव के जेल से बाहर होने को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी दोगुनी हो गई है. राज्यभर में जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक राजद कार्यकर्ता विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर समारोह मना रहे हैं.

राजद का आज 25वां स्थापना दिवस

बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
बिहार के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, चंपारण समेत 11 जिलों में बाढ़ (Flood) जैसी स्थिति बनी हुई है. कोसी और गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते कई गांवों में पानी भर गया है. नदियों के उफान से डरे लोग बाढ़ की आशंका को लेकर उंचे स्थानों पर जा रहे हैं. सूबे के सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों के हालात पर हमारी नजर बनी रहेगी.

बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

कई जिलों में बारिश के आसार
बिहार में लगातार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं इसे लेकर पटना मौसम विज्ञान केन्द्र ने भोजपुर, बक्सर रोहतास समेत कई जिलों के लिए मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है.

कई जिलों में बारिश के आसार

हाजीपुर से चिराग की आशीर्वाद यात्रा
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में चाचा पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) और भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) के बीच चल रही लड़ाई अब जनता के बीच आ गई है. रामविलास पासवान के जन्मदिन के अवसर पर चिराग पासवान ने हाजीपुर 'आशीर्वाद यात्रा' शुरू कर रहे हैं. चिराग की ताकत पर आज बिहार सहित पूरे देश की नजर है.

हाजीपुर से चिराग की आशीर्वाद यात्रा

पारस गुट धूमधाम से मना रहादिवंगतरामविलास पासवान की जयंती
दिवंगत रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर उनके भाई और वर्तमान में हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) का गुट पटना में मना रहा है. इसको लेकर पोस्‍टर से पटना की सड़कों को पाट दिया गया है. बड़े-बड़े पोस्‍टर लगाए गए हैं. हवाईअड्डा से लेकर लोजपा कार्यालय तक बड़े-बड़े पोस्‍टर लगे हुए हैं.

पारस गुट धूमधाम से मना रहा स्व. पासवान की जयंती

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में आगे क्या?
दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में एनआईए (NIA) की जांच जारी है. शुक्रवार को आरोपी नासिर और इमरान को पटना के सिविल कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड पर भेजा था. उससे पूछताछ भी की गई है. इस मामले में रोज कुछ न कुछ कड़ियां जांच दलों को हाथ लग रही है. इस बेहद संवेदनशील मामले पर हमारी नजर बनी रहेगी.

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में आगे क्या?

कई जिलों को जोड़ते वाली स्पेशल ट्रेनें शुरू
यात्रियों की सुविधा को लेकर पटना, धनबाद तथा गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते सियालदह एवं लोकमान्यतिलक टर्मिनस के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगी. इन ट्रेनों का संचालन 5 जुलाई से पटना एवं धनबाद तथा 4 जुलाई से धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते सियालदह एवं लोकमान्यतिलक टर्मिनस के मध्य शुरू किया जा रहा है.

कई जिलों को जोड़ते वाली स्पेशल ट्रेनें शुरू

शिक्षा मंत्री निशंक आज लॉन्च करेंगे निपुण भारत कार्यक्रम
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिसिएंसी इन रीडिंग विद अंडस्टैंडिंग एंड न्यूमरैसी (NIPUN Bharat) लांच करेंगे. यह जानकरी शिक्षा मंत्रालय ने दी है. शिक्षा मंत्री निशंक इसे सोमवार को वर्चुअल तरीके से लॉन्च करेंगे. इसमें एक शॉर्ट वीडियो, राष्ट्रगान और निपुण से संबंधित दिशा-निर्देश होंगे.

शिक्षा मंत्री निशंक आज लॉन्च करेंगे निपुण भारत कार्यक्रम

पीआरओ भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख
बिहार लोक सेवा आयोग जिला पीआरओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख है. आज ही एप्लीकेशन विंडो बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि आयोग ने पटना हाईकोर्ट के आदेश पर आयु सीमा की तिथियों को दोबारा निर्धारित करने के बाद एप्लीकेशन विंडो फिर से ओपन किया था.

पीआरओ भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख

पीएम मोदी आज कोविन वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज कोविन वैश्विक सम्मेलन में अपने विचारों को साझा करेंगे. जहां भारत कोविन मंच को दूसरे देशों के लिए डिजिटल जनसेवा के तौर पर पेशकश करेगा ताकि वे अपने कोविड-19 टीकाकरण अभियान को संचालित कर सकें. कनाडा, मैक्सिको, नाइजीरिया, पनामा और उगांडा सहित करीब 50 देशों ने टीकाकरण अभियान के लिए डिजिटल मंच कोविन को अपनाने में रूचि दिखाई है. यह जानकारी हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के सीईओ डॉ. आर एस शर्मा ने दी थी

पीएम मोदी आज कोविन वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details