पटना: बिहार में करीब ढाई महीने बाद एक दिन में सर्वाधिक 662 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी. इसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 2363 हो चुकी है. राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.52 फीसदी हुई.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में बांका लौटे रघुवीर वापस नहीं जाना चाहते मुंबई, उनका 'बम्बईया मोमो' बना लोगों की पसंद
राज्य में 60,262 सैम्पल की कोरोना जांच की गई. इससे पहले राज्य में 31 मार्च को 289, 30 मार्च को 74, 29 मार्च को 239, 28 मार्च को 351, 27 मार्च को 195, 26 मार्च को 211 और 25 मार्च को 258 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी.
पटना में सर्वाधिक 287 नए संक्रमित मिले
बिहार में बुधवार को 259 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. समस्तीपुर 56, गया में 19, जहानाबाद 17, भागलपुर 15, वैशाली 15, मुंगेर-भोजपुर-बेगूसराय में 12-12, औरंगाबाद और रोहतास में 11-11 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. इसके अतिरिक्त बाकी जिलों में 10 से कम नए कोरोना संक्रमित मिले.
ये भी पढ़ें- ऐसे हारेगा कोरोना! पटना रेलवे स्टेशन पर लापरवाही बढ़ी, ना मास्क...ना सोशल डिस्टेंसिंग
2,62, 529 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं
विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 2,66, 015 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इनमें 2,62, 529 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित 1578 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.