बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Corona Update : बिहार में फिर डराने लगा कोरोना, 488 नए मरीज मिले, पटना बन रहा हॉट स्पॉट - कोरोना वायरस

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण फिर से तेजी से बढ़ने लगा है. बिहार भी इससे अछूता नहीं है. बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ रहा है.

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट

By

Published : Apr 1, 2021, 9:57 PM IST

पटना:बिहार में गुरुवार को कोरोना के 488 संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1907 हो चुकी है. राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.69 फीसदी हुई.


राज्य में 60,262 सैम्पल की कोरोना जांच की गई. इससे पहले राज्य में 31 मार्च को 289, 30 मार्च को 74, 29 मार्च को 239, 28 मार्च को 351, 27 मार्च को 195, 26 मार्च को 211 और 25 मार्च को 258 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी.

पटना में सर्वाधिक 174 नए संक्रमित मिले
बिहार में बुधवार को 259 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. समस्तीपुर 56, गया में 19, जहानाबाद 17, भागलपुर 15, वैशाली 15, मुंगेर-भोजपुर-बेगूसराय में 12-12, औरंगाबाद और रोहतास में 11-11 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. इसके अतिरिक्त बाकी जिलों में 10 से कम नए कोरोना संक्रमित मिले.

पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लिया कोरोना वैक्सीन, कहा- कोरोना को मात देना है तो वैक्सीन जरूर लें

2,62, 529 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं
विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 2,66, 015 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इनमें 2,62, 529 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित 1578 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details