पटनाःबिहार विधानसभा की दो घटनाओं ने नीतीश कुमार की छवि को धूमिल किया है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और महिलाओं के लिए जिन शब्दों का प्रयोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया, वह इंडिया गठबंधन के लिए भारी पड़ा. राज्यों के चुनाव में जिस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार के बयान को लेकर इंडिया गठबंधन को घेरा, इसका असर नतीजे पर पड़ा और कांग्रेस को दो राज्य गवाने पड़े.
नीतीश के खिलाफ एनडीए का विरोधः राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अब राज्यों की सफलता के बाद नीतीश कुमार के बयान के मसले पर इंडिया गठबंधन को गिराने की तैयारी कर चुकी है. दिल्ली के जंतर मंतर पर जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को बेनकाब करने के लिए प्रदर्शन किया. भाजपा के कई बड़े नेता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के दौरान भी दलित महिला अपमान के मसले पर इंडिया गठबंधन को घेरने की तैयारी कर रही है. जंतर मंतर से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हुंकार भरी है.
'दलित प्रेम का ढोंग करते हैं नीतीश कुमार': सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री यह कहते चलते हैं कि वो दलितों के सबसे हमदर्द हैं और महिलाओं की आवाज को बुलंद करते हैं. महिलाओं के लिए जो हमने किया वह पूरे भारत में किसी ने नहीं किया, जबकि सदन की कार्रवाई के दौरान विधानसभा में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करके जिस तरह से महिलाओं को अपमानित किया गया और उसी सदन में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी जी को बोलने से जिस तरह से रोका और उनके ऊपर अमर्यादित टिप्पणी की उससे उनके दलित प्रेम का ढोंग भी सरेआम उजागर हो गया.
'नीतीश के दलित प्रेम का मुखौटा उतर गया':पार्टी के संरक्षक सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी विधानसभा सत्र के दौरान हमारे द्वारा संविधान में उल्लिखित आरक्षण की बात को कहे जाने के बीच में ही तुम ताड़ाक की भाषा बोलने लगे. इससे उनके दलित प्रेम का मुखौटा उतर गया है. मुखौटा हटाने के कारण सही चेहरा सामने आ गया. इस मुद्दा को लेकर के हम पार्टी पटना में मौन धरना करने के लिए गई, तो वहां अपने सरकारी तंत्र के द्वारा धरना पर नहीं बैठने दिया गया. विवश होकर आज हमें दिल्ली के जंतर मंतर पर सांकेतिक धरना देना पड़ा.
"नीतीश कुमार के दलित प्रेम का मुखौटा उतर आ गया है. नीतीश कुमार ने दलितों और महिलाओं को अपमानित करने का काम किया है. हम नरेंद्र भाई मोदी जी को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं कि हमारे जैसे तुच्छ व्यक्ति को तेलंगाना की जनसभा हो या मध्य प्रदेश, राजस्थान या कहीं की जनसभाएं हो वहां पर हमारे ऊपर की गई अभद्रता पूर्ण टिपणी को मजबूती के साथ लोगों के बीच में रखा. उनको हम कैसे शुक्रिया अदा करें, हम समझ नहीं पा रहे हैं"- जीतनराम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री